Breaking Newsउतरप्रदेशप्रयागराज

Prayagraj News :मा0 उपमुख्यमंत्री जी ने चौपाल लगाकर सरकार द्वारा संचालित योजनाओं के क्रियान्वयन के बारे में ली जानकारी

रिपोर्ट विजय कुमार

मा0 उपमुख्यमंत्री श्री केशव प्रसाद मौर्य ने शनिवार को ग्राम पंचायत देवरिया में चौपाल लगाकर समूह सखी, बैंक सखी, बी0सी0 सखी, विद्युत सखी, ग्राम संगठन, स्वयं सहायता समूह के लाभार्थिंयों तथा आमजन के साथ संवाद किया तथा स्वंय सहायता समूह की महिलाओं के कार्यों की प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि इस योजना से महिलाओं को सम्मान भी प्राप्त हुआ है तथा वे स्वावलम्बी भी बनी है। गरीबों को डीबीटी के माध्यम से योजनाओं के पात्र लाभार्थिंयों तक सीधे उनके खाते में पैसा भेजा जा रहा है। आयोजित चैपाल में मा0 उपमुख्यमंत्री जी ने प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभार्थिंयों को चाभी वितरण किया तथा उन्होंने लाभार्थिंयों को चेक का वितरण भी किया।

Prayagraj News :मा0 उपमुख्यमंत्री जी ने चौपाल लगाकर सरकार द्वारा संचालित योजनाओं के क्रियान्वयन के बारे में ली जानकारीइस अवसर पर मा0 उपमुख्यमंत्री जी ने कहा कि सरकार के द्वारा गरीबों के उत्थान एवं कल्याण के लिए विभिन्न योजनाएं संचालित की जा रही है, जिनसे पात्र लोगों को लाभान्वित कराया जा रहा है। उन्होंने कहा कि पात्रता के आधार पर उज्जवला योजना, आवास योजना, मनरेगा, निःशुल्क राशन, किसान सम्मान निधि एवं पेंशन योजना, रसोई गैस सहित अन्य योजनाओं से गरीब पात्र व्यक्तियों को लाभान्वित कराया जा रहा है। मा0 उपमुख्यमंत्री जी ने कहा कि जो भी पात्र व्यक्ति सरकार द्वारा संचालित योजनाओं से कतिपय कारणों से छूट गये होंगे, उनको भी लाभान्वित कराया जायेगा। मा0 उपमुख्यमंत्री जी ने कहा कि सरकार गांव, गरीब किसान, महिला, नवयुवकों के उत्थान एवं प्रगति के लिए निरंतर कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि जल जीवन मिशन योजना के तहत प्रत्येक घर को हर घर नल योजना से जोड़ने का कार्य तेजी से किया जा रहा है, जिससे की लोगो को पीने का शुद्ध पेयजल प्राप्त हो सकेगा। उन्होंने लोगो से साफ-सफाई पर विशेष ध्यान देने के लिए कहा है। इसके उपरांत मा0 उपमुख्यमंत्री जी ने भीटा गांव में बनेे अमृत सरोवर का निरीक्षण भी किया। इसके उपरांत मा0 उपमुख्यमंत्री जी ने बाबा सुजावन देव आदर्श गोवंश आश्रय स्थल का फीता काटकर एवं पांच गायों का पूजन कर उद्घाटन किया। साथ ही साथ उन्होंने वहां पर वृक्षारोपण भी किए तथा परिसर का निरीक्षण भी किया।

Prayagraj News :मा0 उपमुख्यमंत्री जी ने चौपाल लगाकर सरकार द्वारा संचालित योजनाओं के क्रियान्वयन के बारे में ली जानकारी
इस अवसर पर मा0 सांसद प्रो0 रीता बहुगुणा जोशी, जिला पंचायत अध्यक्ष डाॅ0 वी0के सिंह, मा0 विधायक बारा डाॅ0 वाचस्पति, मा0 विधायक फूलपुर श्री प्रवीण पटेल, मा0 विधायक फाफामऊ श्री गुरू प्रसाद मौर्य, एमएलसी श्री सुरेन्द्र चैधरी, यमुनापार के भाजपा अध्यक्ष श्री विभव नाथ भारतीय, जिलाधिकारी श्री संजय कुमार खत्री, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री शैलेश कुमार पाण्डेय, मुख्य विकास अधिकारी श्री शिपू गिरि, पीडी श्री ए0के0 मौर्या, जिला विकास अधिकारी श्री भोलानाथ कनौजिया सहित अन्य सम्बंधित विभागों के अधिकारीगण उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स