Breaking Newsउतरप्रदेशप्रयागराज

Prayagraj News :हथकरघा बुनकर, मास्टर वीवर, डिजाईनर उत्कृष्ट उत्पादों के चयन हेतु फुल साईज के सैम्पुल, पूर्ण विवरण सहित 02 सितम्बर तक करायें उपलब्ध

रिपोर्ट विजय कुमार

सहायक आयुक्त, हथकरघा एवं वस्त्रोद्योग, प्रयागराज परिक्षेत्र के अर्न्तगत आने वाले जनपद प्रयागराज फतेहपुर, बॉदा, चित्रकूट, प्रतापगढ एवं कौषाम्बी के समस्त हथकरघा बुनकर, मास्टर वीवर, डिजाईनर आदि को सूचित किया जाता है कि वर्श 2024-25 हेतु सन्त कबीर राज्य हथकरघा पुरस्कार योजनार्न्तगत हथकरघा पर निर्मित वस्त्रों में से उत्कृष्ट उत्पादों के चयन हेतु फुल साईज के सैम्पुल पूर्ण विवरण सहित जैसे वार्प, बेफ्ट, सूत, रंग, डिजाईन तथा उनका तकनीकी विवरण सहित, कार्यालय सहायक आयुक्त, हथकरघा एवं वस्त्रोद्योग, 67 लाउदर रोड, प्रयागराज द्वारा दिनांक- 02.09.2024 तक मॉगे गये है। जिनका चयन, चयन समिति द्वारा प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय पुरस्कार के रूप में किया जायेगा। यह जानकारी सहायक आयुक्त हथकरघा, हथकरघा एवं वस्त्रोद्योग प्रयागराज परिक्षेत्र ने दी है।

Prayagraj News :हथकरघा बुनकर, मास्टर वीवर, डिजाईनर उत्कृष्ट उत्पादों के चयन हेतु फुल साईज के सैम्पुल, पूर्ण विवरण सहित 02 सितम्बर तक करायें उपलब्ध

मुख्यमंत्री बुनकर सौर ऊर्जा योजना का लाभ उठाने के लिए पावरलूम बुनकरों/समिति/यूनिट से सम्बंधित लोग करें आवेदन

परिक्षेत्र प्रयागराज के पावरलूम बुनकरों/समिति/यूनिट के उत्थान हेतु मुख्यमंत्री बुनकर सौर ऊर्जा योजना का संचालन किया जा रहा है। चूकि नियमित विद्युत आपूर्ति के अभाव में अधिकांष बुनकरों द्वारा डीजल जनरेटर का उपयोग पावरलूम के संचालन हेतु किया जाता है, जिसके फलस्वरूप वायु प्रदूशण का संकट बढता है एवं उत्पादन की लागत में वृद्धि भी होती है। इसका संज्ञान लेते हुए बुनकरों को गैर पारम्परिक ऊर्जा का लाभ दिलाने पर्यावरण की सुरक्षा एवं बुनकरों के उत्पादन क्षेत्र संयत्र दिये जाने का प्रावधान है।

Prayagraj News :हथकरघा बुनकर, मास्टर वीवर, डिजाईनर उत्कृष्ट उत्पादों के चयन हेतु फुल साईज के सैम्पुल, पूर्ण विवरण सहित 02 सितम्बर तक करायें उपलब्धपरिक्षेत्र प्रयागराज के पावरलूम बुनकरों/समिति/यूनिट से निवेदन है कि उपरोक्त योजना का लाभ लेने हेतु किसी भी कार्यदिवस में योजना की गाईडलाइन के अनुसार आवेदन हेतु कार्यालय सहायक आयुक्त, हथकरघा एवं वस्त्रोद्योग 67 लाउदर रोड प्रयागराज से सम्पर्क कर सकते है। यह जानकारी सहायक आयुक्त हथकरघा, हथकरघा एवं वस्त्रोद्योग प्रयागराज परिक्षेत्र ने दी है।

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स