Prayagraj News: हाईटेक नर्सरी से प्राप्त करें गुणवत्तायुक्त पौध

रिपोर्ट विजय कुमार
जनपद में उच्च गुणवत्तायुक्त सब्जियों की खेती को बढ़ावा देने एवं उच्चगुणवत्तायुक्त पौध की आपूर्ति सुनिश्चित रखने हेतु आधुनिक इजराइलीय तकनीकी से हाईटेक नर्सरी में पौध उत्पादन किया जाता है, जिसमें कद्दूवर्गीय सब्जियों की पौध 25 से 28 दिन तथा अन्य सब्जियों के पौध 30 से 32 दिन में तैयार किये जा सकते है।
उद्यान विभाग के नियंत्रणाधीन राजकीय आलू बीज उत्पादन प्रक्षेत्र सैदाबाद, प्रयागराज में 01 हेक्टेयर क्षेत्रफल में हाईटेक नर्सरी का निर्माण किया गया है। दिनांक 05.09.2024 को संस्था द्वारा नर्सरी उद्यान विभाग को हस्तानान्तरित की गई। उक्त तिथि से अब तक 300000 गुणवत्तायुक्त एवं रोगमुक्त पौध उत्पादन कर कृषकों को उपलब्ध कराया गया है। उच्च तकनीकी से सब्जियों की नर्सरी तैयार करना एक ऐसी प्रक्रिया है, जिनके माध्यम से पौध को बीज या वानस्पतिक तरीको से संरक्षित वातावरण में उगाया जाता है। हाईटेक नर्सरी में वातावरण स्वचालित नियंत्रण इकाई के अनुसार होगा, जिसमें मीडिया मिश्रण से लेकर अंकुरण चैम्बर एवं बीज युक्त प्रोट्रे लाने एवं ले जाने तक विभिन्न कार्यो के संचालन के लिए विभिन्न मशीनरी सिस्टम शामिल होगें। हाईटैक नर्सरी में पौध उत्पादन हेतु मृदा रहित मीडिया का प्रयोग किया जाता है। इसमें उच्च गुणवत्तायुक्त कोकोपीट, वर्मीक्यूलाइट खनिज एवं पर्लाइट का प्रयोग किया जाता है।
सोलेनेसी एवं क्रूसीफेरी (टमाटर, मिर्च, शिमला मिर्च, बैंगन, फूलगोभी, पत्तागोभी, ब्रोकली) कुल के पौधे की नर्सरी तैयार करने हेतु यदि बीज कृषक द्वारा दिया जाता है तो दर 1.75 रूपया प्रति पौध है तथा विभाग द्वारा बीज क्रय किये जाने पर विक्रय दर 2 रूपया प्रति पौध है। कद्दू कुल (तरोई, लौकी, करैला आदि) के बेहन उत्पादन की लागत कृषक द्वारा बीज दिये जाने की दशा में 1.4 रूपया प्रति पौध तथा विभाग द्वारा बीज क्रय किये जाने की दशा में 2.7 रूपया प्रति पौध है।
खरीफ सीजन में इच्छुक कृषक नर्सरी तैयार कराने हेतु कार्यालय जिला उद्यान अधिकारी, कक्ष सं0-85 विकास भवन, प्रयागराज अथवा राजकीय आलू बीज उत्पादन प्रक्षेत्र सैदाबाद, प्रयागराज में सम्पर्क कर सकते है।