Breaking Newsउतरप्रदेशप्रयागराज

Prayagraj News :समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित छात्रावास में प्रवेश के लिए छात्र/छात्राएं छात्रावास कार्यालय से आवेदन पत्र प्राप्त कर 25 सितंबर तक करें जमा

रिपोर्ट विजय कुमार

समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित छात्रावास में निर्धन एवं मेधावी छात्र/छात्राओं को आवासीय सुविधा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से स्नातक छात्रों हेतु संचालित डा0 भीमराव अम्बेडकर छात्रावास (बालक) चांदपुर सलोरी प्रयागराज, बी0टेक एवं डिप्लोमा के छात्राओं हेतु राजकीय अनुसूचित जाति छात्रावास (बालिका) आई0ई0आर0टी0 परिसर प्रयागराज व राजकीय अनुसूचित जाति छात्रावास (बालक) चैथम लाइन, प्रयागराज में स्नाकोत्तर में प्रवेशित छात्रों हेतु 70 प्रतिशत सीटों पर अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति एवं 30 प्रतिशत सीटों पर पिछड़ा वर्ग व सामान्य वर्ग के छात्रों को प्रवेश के लिए आवेदन पत्र आमंत्रित किया जा रहा है।

Prayagraj News: For admission in the hostel run by the Social Welfare Department, students should obtain the application form from the hostel office and submit it by September 25.
प्रयागराज में नियमित रूप से अघ्य्यनरत राज्य विश्वविद्यालय, विश्वविद्यालय एवं आई0ई0आ0टी0 के छात्र/छात्राओं जो शैक्षिक सत्र 2024-25 में नियमित रूप से विश्वविद्यालय/राज्य विश्वविद्यालय/आई0ई0आर0टी0 विद्यार्थी के रूप में प्रविष्ठ हो। वे छात्र अपने 10$2 की परीक्षा सत्र 2023-24 व 2024-25 में उत्तीर्ण किये हो। अपने स्नातक पाठ्यक्रम में प्रवेश फीस रसीद के साथ दिनांक 27 अगस्त, 2024 से दिनांक 15 सितंबर, 2024 तक किसी भी कार्य दिवस में छात्रावास कार्यालय से आवेदन पत्र प्राप्त कर सकते है।

Prayagraj News: For admission in the hostel run by the Social Welfare Department, students should obtain the application form from the hostel office and submit it by September 25.

पूर्ण भरे हुए आवेदन समस्त संलग्नकों सहित सम्बन्धित कुलपति/डीन/प्राचार्य से प्रमाणित कराकर सम्बन्धित छात्रावास कार्यालय में दिनांक 25 सितम्बर, 2024 तक आवेदन पत्र जमा कर सकते है। यह जानकारी जिला समाज कल्याण अधिकारी डॉ0 प्रज्ञा पाण्डेय ने दी है।

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स