Prayagraj News :आबकारी विभाग द्वारा प्रयागराज के कोरांव थाना मांडा एवं करक्षना थाना अंतर्गत क्षेत्र में आकस्मिक दबिश
रिपोर्ट विजय कुमार
दिनाँक 13.03.2024 को अवैध शराब की रोकथाम, उनके अनियमित निर्माण व बिक्री के विरुद्ध चलाए जा रहे विशेष प्रवर्तन अभियान के अंतर्गत आबकारी आयुक्त महोदय, उत्तर प्रदेश के निर्देशन एवम उप आबकारी आयुक्त, प्रयागराज प्रभार और जिला आबकारी अधिकारी प्रयागराज , प्रयागराज के पर्यवेक्षण में जनपद प्रयागराज के क्षेत्र 8, कोरांव थाना मांडा के अंतर्गत संदिग्ध ग्राम पियरी, कुदर, मेह्म जागीर में आकस्मिक दबिश दी गयी। दबिश के दौरान 30 लीटर कच्ची अबैध शराब व 250 किलो लहन बरामद हुआ जिसे मौके पर ही नष्ट किया गया आबकारी अधिनियम की सुसंगत धाराओं में 02 अभियोग दर्ज किया गया।
उक्त कार्यवाही में क्षेत्रीय आबकारी निरीक्षक मेज़ा प्रवीण कुमार यादव ,आबकारी निरीक्षक कोरांव आयुष राय, एवं जनपदीय स्टाफ उपस्थित रहे| इसके साथ ही स्थानीय लोगो को जहरीली शराब एवं अवैध शराब के दुष्प्रभावो के प्रति जागरूक भी किया गया।
दिनाँक 13.03.2024 को अवैध शराब की रोकथाम, उनके अनियमित निर्माण व व्यापार के विरुद्ध विशेष प्रवर्तन अभियान के अंतर्गत आबकारी आयुक्त महोदय, उत्तर प्रदेश के निर्देशन एवम उप आबकारी आयुक्त, प्रयागराज प्रभार जिला आबकारी अधिकारी प्रयागराज व सहायक आबकारी आयुक्त प्रवर्तन , प्रयागराज प्रभार प्रयागराज के पर्यवेक्षण में जनपद प्रयागराज गाँव कैथी थाना करछना में आकस्मिक दबिश दी गयी। दबिश के दौरान एक घर 35 लीटर अबैध शराब व एक मोटरसाईकिल बरामद हुआ 04 अभियुक्त के खिलाफ थाना करछना में F.I.R दर्ज किया गया।
उक्त कार्यवाही में आबकारी निरीक्षक आशुतोष उपाध्यय करछना व आबकारी निरीक्षक प्रशांत कुमार,ओंकार नाथ आबकारी निरीक्षक प्रवर्तन-1 मय स्टाफ आ. दि. मोहन मिंटू,राजेश शाह मिथलेश, नारायण दत्त तिवारी व आ. सि. अंकित सोनकर सामलित रहें l