Breaking Newsउतरप्रदेशप्रयागराज

Prayagraj News : मण्डलायुक्त ने मतदाता जागरूकता हेतु आयोजित 10 कि०मी० क्रास कन्ट्री रेस का हरी झण्डी दिखाकर किया उद्घाटन

रिपोर्ट विजय कुमार

जिला प्रशासन द्वारा लोकसभा समान्य निर्वाचन-2024 के दृष्टिगत भारत निर्वाचन आयोग एवं मुख्य निर्वाचन अधिकारी उ0प्र0 के निर्देशानुसार जनपद प्रयागराज में मतदाता जागरूकता 10 कि०मी० क्रास कन्ट्री रेस पुरूष एवं महिला प्रातः 6.00 बजे अमिताभ बच्चन स्पोर्ट्स काम्पलेक्स, म्योहाल से श्री विजय विश्वास पंत-मण्डलायुक्त महोदय द्वारा सभी खिलाडियों एवं अधिकारियों को शपथ दिलाकर एवं हरी झण्डी दिखाकर दौड़ का उद्घाटन किया गया तथा सभी खिलाडियों को दिनांक 25 मई, 2024 को अपने स्वयं के मत तथा अपने परिवार एवं गांव से शत प्रतिशत वोट डालने के लिए कहा गया।

Prayagraj News : Divisional Commissioner inaugurated the 10 km cross country race organized for voter awareness by flagging it off
उक्त प्रतियोगिता महाराणा प्रताप चौराहा (म्योहाल), धोबी घाट चौराहा, एकलव्य चौराहे से बाये ओर प्रधान डाक घर से होते हुए पत्थर गिरजा घर चौराहा से सुभाष चौराहा, सिविल लाइन हनुमान मन्दिर चौराहा, मेडिकल चौराहा, सी.एम.पी डिग्री कालेज चौराहे से बाए जार्ज टाउन थाना होते हुए बालसन चौराहा से बाए इण्डियन प्रेस चौराहा से होते हुए चन्द्रशेखर आजाद पार्क के गेट नं0 03 पर समाप्त हुई। इस प्रतियोगिता में 256 पुरूष एवं 102 महिला कुल 358 खिलाडियों ने प्रतिभाग किया, जिसमें बालक वर्ग में प्रथम-शैलेश कुशवाहा, द्वितीय- प्रदुम निषाद, तृतीय-दूधनाथ यादव, चौथा -करन निषाद, पांचवा-दिनेश यादव, छठा-मो० फरह एवं महिला वर्ग में प्रथम -पूजा पटेल, द्वितीय-पुष्पा यादव, तृतीय-श्रेया सिंह, चौथा- मिला देवी, पांचवा-मानसी निषाद, छठा-रानी ने प्राप्त किया।Prayagraj News : मण्डलायुक्त ने मतदाता जागरूकता हेतु आयोजित 10 कि०मी० क्रास कन्ट्री रेस का हरी झण्डी दिखाकर किया उद्घाटन

सभी खिलाडियों का पुरस्कार वितरण मुख्य विकास अधिकारी श्री गौरव कुमार के कर कमलो द्वारा किया गया। मुख्य अतिथि मण्डलायुक्त का मुख्य विकास अधिकारी द्वारा बुके देकर एवं श्री संदीप गुप्ता, क्रीडा अधिकारी म्योहाल द्वारा बैज लगाकर तथा मुख्य विकास अधिकारी, नगर आयुक्त एवं प्रेक्षक महोदय का क्षेत्रीय क्रीडाधिकारी श्रीमती विमला सिंह द्वारा बुके तथा श्री अरविन्द सोनकर, उप क्रीडा अधिकारी एवं श्री देवी प्रसाद उप क्रीड़ाधिकारी द्वारा बैज लगाकर सभी अतिथियों का स्वागत किया गया। इस अवसर पर नगर आयुक्त महोदय प्रयागराज, श्री पी.एन. सिंह जिला विद्यालय निरीक्षक एवं एल. बी. मौर्य उप जिला विद्यालय निरीक्षक, श्री बृजेश श्रीवास्तव, सचिव जिला खेल कूद प्रयागराज नगर निगम एवं स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी एवं गणमान्य लोग उपस्थित थे। प्रतियोगिता इन निर्णायको श्री सत्येन्द्र सिंह, श्री आशीष यादव, श्री संजय कुमार सिंह, श्री जयराम सिंह, श्री संजय कुमार श्रीवास्तव, श्री संजय कुमार गुप्ता, सुश्री श्रेया सिंह, श्री प्रवीण जायसवाल, श्री अंकित तिवारी, द्वारा तथा श्री देवी प्रसाद उप कीडाधिकारी की देखरेख में सम्पन्न करायी गयी तथा सभी अतिथियों का श्रीमती विमला सिंह, क्षेत्रीय क्रीड़ाधिकारी द्वारा आभार व्यक्त किया गया।

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स