Prayagraj News :सम्भावित बाढ़ के दृष्टिगत खोज, बचाव एवं राहत कार्यों के सम्पादन हेतु दैवीय आपदा कन्ट्रोल रूम स्थापित

रिपोर्ट विजय कुमार
अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व श्री जगदम्बा सिंह ने बताया है कि वर्ष 2022-23 में सम्भावित बाढ़ के दृष्टिगत खोज बचाव एवं राहत कार्यों के सम्पादन हेतु कलेक्टेªट परिसर में (संगम सभागार के ऊपर) दैवीय आपदा कन्ट्रोल रूम स्थापित किया गया है।
जिलाधिकारी महोदय के निर्देश के अनुपालन में दैवीय आपदा कन्ट्रोल रूम में तीन पालियों में प्रथम पाली के प्रभारी श्री विजय कुमार, सहायक चकबन्दी अधिकारी सहसों मो0नं0-8005086076, द्वितीय पाली के प्रभारी श्री विनय सिंह, सहायक चकबन्दी अधिकारी सदर-प्रथम मो0नं0-7905609585 तथा तृतीय पाली के प्रभारी श्री अरविंद केशरवानी, सहायक चकबन्दी अधिकारी सदर-द्वितीय मो0नं0 7017951207 होंगे।
उपरोक्त प्रभारी अधिकारियों के पर्यवेक्षण में प्रथम पाली में प्रातः 06:00 बजे से अपरान्ह 02:00 बजे तक ज्ञानेन्द्र कुमार मो0नं0 6386858493 एवं रमेश यादव 9628178162, द्वितीय पाली अपरान्ह 02:00 बजे से रात्रि 10:00 बजे तक श्री राजेश पाल मो0नं0 6306165699, आशीष सिंह मो0नं0-8005236694 एवं खुशबू सिंह मो0नं0 9335781590 तथा तृतीय पाली रात्रि 10:00 बजे से प्रातः 06:00 बजे तक विजयकान्त त्रिपाठी मो0नं0 8009971494 एवं राकेश पाल मो0नं0 7985670032 कर्मचारियों की ड्यूटी लगायी गयी है। उन्होंने बाढ़ एवं अतिवृष्टि की ड्यूटी पर लगाये गये सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि वे बाढ़ एवं अतिवृष्टि की सूचना दूरभाष पर प्राप्त करेंगे और उसका अंकन रजिस्टर में करते हुए सम्बंधित अधिकारियों को दूरभाष एवं वाह्टसएप के माध्यम से सूचित करके समस्या का निराकरण करायेंगे।