Breaking Newsउतरप्रदेशप्रयागराज
Prayagraj News :डेंगू से बचाव हेतु जिला मलेरिया अधिकारी ने जानकारी दी

रिपोर्ट विजय कुमार
1. डेंगू बुखार, मच्छर के काटने से होता है।
2. यह मच्छर रूके हुए साफ पानी में पनपता है।
3. यदि आपके घर के अंदर अथवा घर के बाहर साफ पानी कही भी इकट्ठा है, तो वहां डेंगू का मच्छर पनप सकता है।
4. डेंगू से बचने के लिए समस्त जलपात्र जैसे डब्बे, टायर, बाल्टी, गमला, पानी की टंकी आदि की नियमित सफाई करें।
5. पानी के श्रोत समाप्त होने से मच्छर का प्रजनन भी नहीं होगा।
6. इससे बचाव के लिए नियमित रूप से रात्रि में मच्छरदानी एवं मास्किटो रिपलेन्ट का प्रयोग करें।
7. घरों की खिड़की एवं दरवाजों पर जाली का प्रयोग करें।
8. बुखार आने पर बिना चिकित्सकीय सलाह के किसी भी प्रकार की एन्टीबायोटिक्स एवं दर्द निवारक दवा न लें।
इस तरह आप डेंगू जैसे खतरनाक रोग से बच सकते है। यह जानकारी जिला मलेरिया अधिकारी, प्रयागराज ने दी है।