Breaking Newsउतरप्रदेशप्रयागराज

Prayagraj News :जनपद स्तरीय रबी गोष्ठी एवं मिलेट्स महोत्सव/मेला

रिपोर्ट विजय कुमार

राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन (न्यूट्रीसीरियल्स) योजनान्तर्गत बुधवार को जिला पंचायत परिसर में जनपद स्तरीय रबी गोष्ठी एवं दो दिवसीय मिलेट्स महोत्सव/मेला का शुभारम्भ हुआ। उक्त गोष्ठीे की मुख्य अतिथि मा0 सासंद फूलपुर श्रीमती केसरी देवी पटेल व विशिष्ट अतिथि महापौर श्री उमेश चन्द्र गणेश केसरवानी एवं जिलाधिकारी श्री नवनीत सिंह चहल के द्वारा द्वीप प्रज्जलन करके गोष्ठी का शुभारम्भ किया गया। इससे पूर्व महोत्सव/मेले में लगे विभिन्न विभागों/एफ0पी0ओ0 के द्वारा लगाये गये स्टालों का अवलोकन किया गया।


गोष्ठी के शुभारम्भ अवसर पर श्री एस0पी0 श्रीवास्तव, उप कृषि निदेशक, प्रयागराज द्वारा गोष्ठी की उपयोगिता, कृषि निवेशों की उपलब्धता एवं विभिन्न विभागीय योजनाओं के क्रियान्वयन के संबंध में विस्तृत जानकारी प्रदान की गयी।


कृषि विज्ञान केन्द्र, छाता प्रयागराज के वरिष्ठ कृषि वैज्ञानिक डाॅ0 एम0पी0 ंिसंह ने कहा कि श्री अन्न आगामी भविश्य का श्री अन्न अनाज है। ये सभी श्री अन्न अनाज पर्यावरण के प्रति सहनशील, कमजोर मिट्टी, कम पानी में पैदा होने वाले एवं कम लागत में तैयार होने वाली फसल है। शुआट्स संस्थान नैनी से आये कृषि वैज्ञानिक, डा0 शिशिर कुमार ने बताया कि दिन प्रतिदिन जमीन का जल स्तर कम हो रहा है और तापक्रम बढ़ रहा है, ऐसे में श्री अन्न ही किसानों के पास विकल्प है। श्री अन्न में सांवा ऐसी फसल है जो सूखे और बाढ़ दोनों में उत्पादन देती है। श्रीमती निमिशा नटराजन, कृषि वैज्ञानिक कृषि विज्ञान केन्द्र नैनी द्वारा श्री अन्न अनाजों में पाये जाने वाले पोषक तत्वों के बारे में जानकारी दी गयी।
जिलाधिकारी ने कृषकों से आह्वान किया कि सभी किसान श्री अन्न की खेती की तकनीकी एवं प्रसंस्करण की जानकारी प्राप्त कर लें, जिससे उनकी आय में वृद्धि हो सके।

Prayagraj News: District level Rabi seminar and millets festival/fair
मा0 सांसद फूलपुर, श्रीमती केशरी देवी पटेल ने कहा कि किसानों के शारीरिक दक्षता, क्षमता एव आय बढ़ाने के लिये श्री अन्न अनाज का सेवन बहुत आवश्यक है। मा0 प्रधानमंत्री मोदी जी के दूरगामी सोच से अब तो संसद भवन के कंैटीन में बाजरे की खिचड़ी बनती है। अब युवा पीढ़ी को श्री अन्न अनाजों की खेती के साथ-साथ उसके उपयोग के लिये उन्मुख होना चाहिए।

Prayagraj News: District level Rabi seminar and millets festival/fair
मा0 महापौर श्री गणेश केसरवानी जी ने कहा कि भारत का प्राचीन जीवन दर्शन बहुत वैज्ञानिक, प्रकृति सम्मत था, जिससे हम लोग विमुख होते गये जिसका वीभत्स रुप सामने देखने को मिला। मा0 प्रधानमंत्री मोदी जी के दूरदृष्टि से पुनः हम श्री अन्न अनाज की तरफ बढ़ रहे हैं। श्री अन्न अनाज आमदनी बढ़ाने के साथ-साथ कई बीमारियों के लिये रामबाण औषधि है।
इस अवसर पर जनपद के अधिकारीगण श्री सुभाष मौर्य, जिला कृषि अधिकारी, श्री मुकेष कुमार, जिला कृषि रक्षा अधिकारी, श्री सुरेन्द्र प्रताप सिंह, भूमि संरक्षण अधिकारी, श्री सुरेष चन्द्र यादव अधिशासी अभियन्ता सिंचाई, जिला उद्यान अधिकारी, मुख्य कार्यकारी अधिकारी मत्स्य के साथ-साथ शुआट्स संस्थान के वैज्ञानिक, डी0एस0 चैहान, मुकेश पी मसीह, सहित जनपद के प्रगतिशील कृषक भारी संख्या में उपस्थित रहे। अन्त में जिला कृषि अधिकारी, प्रयागराज द्वारा गोष्ठी का समापन किया गया।

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स