Breaking Newsउतरप्रदेशप्रयागराज

Prayagraj News :जिला विकास अधिकारी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय सलाहकार/समीक्षा समिति की बैठक सम्पन्न

रिपोर्ट विजय कुमार

जिला विकास अधिकारी श्री भोलानाथ कनौजिया की अध्यक्षता में मंगलवार को संगम सभागार में जिला स्तरीय सलाहकार/समीक्षा समिति की बैठक आयोजित की गयी।

बैठक में जिला विकास अधिकारी ने वार्षिक ऋण योजना, ऋण-जमानुपात, किसान क्रेडिट कार्ड, वित्तीय समावेशन योजना, स्वयं सहायता समूह, प्रधानमंत्री मुद्रा योजना, प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना, प्रधानमंत्री रोजगार सृजन योजना, एक जनपद एक उत्पाद योजना, मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना सहित अन्य बिंदुओं पर विस्तार से चर्चा की गयी।

Prayagraj News: District level advisory/review committee meeting concluded under the chairmanship of District Development Officer

 
प्रधानमंत्री रोजगार सृजन योजना, एक जनपद एक उत्पाद योजना, मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना की प्रगति की समीक्षा करते हुए जिला विकास अधिकारी ने शाखा स्तर पर लम्बित समस्त आवेदन पत्रों का शीघ्रता के साथ निस्तारण करने के लिए कहा है। उन्होंने कहा कि यदि निस्तारण में किसी भी प्रकार की समस्या आयें, तो डीआईसी को समस्या से अवगत कराते हुए उसका निस्तारण ससमय करा लिया जाये। किसान क्रेडिट कार्ड बनाये जाने की प्रगति की समीक्षा करते हुए जिला विकास अधिकारी ने कहा कि शासन की मंशा के अनुरूप हर किसान परिवार में कम से कम एक केसीसी होना चाहिए। उन्होंने बैंको को अधिक से अधिक लोगो को किसान क्रेडिट कार्ड निर्गत करते हुए जनपद को केसीसी से संतृप्त किए जाने के लिए कहा है। प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना की समीक्षा में कई शाखाओं में योजनान्तर्गत लम्बित आवेदन पत्रों पर उन्होंने आवेदन पत्रों का शीघ्रता के साथ निस्तारण कराते हुए पात्र पथ विक्रेताओं को ऋण वितरित किए जाने के लिए कहा है।

Prayagraj News: District level advisory/review committee meeting concluded under the chairmanship of District Development Officer

  ऋण-जमानुपात को बढ़ाने के लिए योजनाओं के अन्तर्गत अधिक से अधिक पात्र लोगो को ऋण दिए जाने के लिए कहा है। उन्होंने सभी बैंको को ज्यादा से ज्यादा पात्र लोगो को कैसे लाभान्वित कराया जा सकता है, के लिए कार्ययोजना बनाये जाने के लिए कहा है। बी0सी0 सखियों को और सशक्त बनाये जाने के लिए भी कहा है। इस अवसर पर एलडीएम, उद्यान अधिकारी ममता मिश्रा सहित सभी बैंको के प्रतिनिधिगण उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स