Breaking Newsउतरप्रदेशप्रयागराज

Prayagraj News:हमारा संविधान हमारा स्वाभिमान“ के अन्तर्गत 15 दिवसीय कार्यक्रम का समापन

रिपोर्ट विजय कुमार

दिनांक *28 अप्रैल, 2025* को “हमारा संविधान हमारा स्वाभिमान“ भारत रत्न बाबा साहब डॉ0 भीमराव अम्बेडकर जी की जयंती के अवसर पर आयोजित 15 दिवसीय कार्यक्रम के समापन अवसर पर संविधान एवं बाबा साहब भीमराव अम्बेडकर के जीवन मूल्यों पर आधारित एक दिवसीय अभिलेख प्रदर्शनी तथा सेमिनार/व्याख्यान कार्यक्रम का आयोजन जिला पंचायत सभागार में किया गया ।


कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि श्री अश्विनी सिंह पटेल क्षेत्रीय अध्यक्ष काशी प्रांत पिछड़ा मोर्चा द्वारा किया गया,अपने उद्बोधन में उन्होंने बताया कि संविधान निर्माता बाबा साहब डॉक्टर अंबेडकर का व्यक्तित्व प्रतिभा संपन्न था इस प्रकार की मेधा से युक्त डॉक्टर बाबासाहेब अंबेडकर के द्वारा संकलित संविधान पूरे भारत में समादृत है ।

कार्यक्रम के सम्मानित वक्ताओं में उपस्थित श्री आलोक सिंह, अधिवक्ता उच्च न्यायालय, इलाहाबाद ने संविधान के बारे में बताया गया कि संविधान हमारे जीने का अधिकार है l उन्होंने संविधान निर्माता बाबा साहब अंबेडकर को देश की आजादी का सच्चा सपूत बताया l
सेमिनार में सम्मानित वक्ता के रूप में आमंत्रित श्री चंद्रबली सिंह पटेल वरिष्ठ अधिवक्ता उच्च न्यायालय, इलाहाबाद ने बताया कि बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जी महामानव थे क्योंकि उन्होंने आजीवन मानव उत्थान के लिए कार्य किया l सेमिनार के सम्मानित वक्ताओं के रूप में आमंत्रित वरिष्ठ कवियत्री एवं साहित्यकार डॉ नीलिमा मिश्रा जी ने कहा कि बाबा साहब नारी सशक्तिकरण के पूर्ण पक्षधर थे,उन्होंने बाबा साहब पर आधारित एक ग़ज़ल सबके समक्ष सुनायाl श्री नीरज मिश्रा उप नियंत्रक सिविल डिफेंस, ने बताया कि बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर ने समता मूलक समाज की स्थापना की थी,उन्होंने अपने संबोधन में नागरिक कर्तव्यों की विस्तृत चर्चा की l सम्मानित वक्त के रूप में आमंत्रित श्रीमती मीनाक्षी बेटवाल मुख्य सेविका, ने अपने उद्बोधन में बताया कि बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर ने कठिन परिस्थितियों में अपने व्यक्तित्व का निर्माण किया था जो कि हम सभी के लिए अनुकरणीय है ।

सम्मानित वक्ता के रूप में सीडीपीओ श्री रमेश कुमार ने अपने वक्तव्य में बताया कि संविधान के वास्तुकार एवं शिल्पकार बाबा साहब बहु आयामी प्रतिभा के धनी थे l
आए हुए अतिथियों का स्वागत श्री गुलाम सरवर संस्कृति अधिकारी / पांडुलिपि अधिकारी द्वारा किया गया ।कार्यक्रम का संचालन श्री हरिश्चन्द्र दुबे तथा आए हुए अतिथियों के प्रति आभार व्यक्त जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री दिनेश सिंह के द्वारा किया गया
उपरोक्त 15 दिवसीय कार्यक्रम के समापन अवसर पर रिजर्व पुलिस लाइन मैदान से जिला पंचायत सभागार तक बेसिक शिक्षा विभाग प्रयागराज के स्काउट एवं गाइड्स के द्वारा बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर एवं संविधान पर आधारित स्लोगन के साथ प्रभात फेरी भी निकाली गयी ।

Prayagraj News: Conclusion of 15-day program under “Our Constitution, Our Self-Respect”
इस अवसर पर श्री राकेश कुमार वर्मा, श्री शशिकांत मिश्रा ब्लॉक स्काउट मास्टर फूलपुर, श्री बृजमोहन सिंह,श्री संतोष सिंह वरिष्ठ भाजपा नेता, श्री रंगबली पटेल कार्यकारिणी सदस्य भाजपा, यज्ञ नारायण सिंह पटेल, विकास यादव, रोशन लाल, अजय कुमार मौर्य, मो0 शफीक, शुभम कुमार सहित गणमान्यजनों की उपस्थिति रही।

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स