Breaking Newsउतरप्रदेशप्रयागराज

Prayagraj News : महात्मा गांधी के जन्मदिवस के अवसर पर स्वच्छता जागरूकता अभियान कार्यक्रमों का किया जायेगा आयोजन

रिपोर्ट विजय कुमार

महात्मा गांधी जी के जन्मदिवस 02 अक्टूबर से पूरे प्रदेश में जिला विधिक सेवा प्राधिकरणों के माध्यम से स्वच्छता जागरूकता अभियान के रूप में एक सप्ताह तक कार्यक्रम आयोजित किए जायेंगे। इसी क्रम में जनपद प्रयागराज में भी दिनांक 02.10.2023 से दिनांक 08.10.2023 तक स्वच्छता जागरूकता अभियान कार्यक्रमों का आयोजन, बड़ी संख्या में क्षेत्रीय आबादी को सम्मिलित करते हुए किया जायेगा।

Prayagraj News: Cleanliness awareness campaign programs will be organized on the occasion of Mahatma Gandhi's birthday.

दिनांक 02.10.2023 को गांधी जयंती के अवसर पर जनपद न्यायालय, समस्त तहसील एवं ब्लाक स्तर पर प्रभात फेरी का आयोजन किया जायेगा। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण एवं तहसील विधिक सेवा समितियों द्वारा अपने कार्यालय एवं समीपवर्ती परिसर में साफ-सफाई के लिए गहन स्वच्छता कार्य भी सम्पादित किया जायेगा। एक सप्ताह तक चलने वाले स्वच्छता जागरूकता अभियान के तहत जिले के समस्त प्राथमिक विद्यालयों, माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक विद्यालयों तथा महाविद्यालयों को भी सम्मिलित करते हुए वहां पर निबंध, चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया जायेगा। दोनों संवर्गों में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले विद्यालय व छात्रों को पुरस्कृत भी किया जायेगा।Prayagraj News: Cleanliness awareness campaign programs will be organized on the occasion of Mahatma Gandhi's birthday.

यह जानकारी सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, प्रयागराज श्री सुभाष चन्द्र मौर्य ने दी है।

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स