
ब्यूरो रिपोर्ट प्रयागराज
भारतीय वायु सेना की 91वीं वर्षगांठ के अवसर पर 8 अक्टूबर 2023 को प्रयागराज के संगम क्षेत्र में आयोजित भव्य एयर शो में उत्तर प्रदेश सरकार के औद्योगिक विकास मंत्री श्री नन्द गोपाल गुप्ता नन्दी जी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के प्रतिनिधि एवं मुख्य अतिथि के रूप में सम्मिलित हुए। मंत्री नन्दी जी ने भारतीय वायु सेना एवं आर्मी के अधिकारियों के साथ संगम किला से भारतीय वायु सेना के जाबाज जवानों एवं वीर योद्धाओं के कौशल और शौर्यता को नमन किया। मंत्री नन्दी एयर शो में प्रयागराज की निवर्तमान महापौर एवं अपनी पत्नी श्रीमती अभिलाषा गुप्ता नन्दी के साथ सम्मिलित हुए। प्रयागराज में आयोजित इस एयर शो का यहां की जनता ने भरपूर आनंद उठाया संगम के विहंगम दृश्य को देखते हुए ऐसा लग रहा है जैसे यहां कुंभ जैसे बड़े पर्व का आयोजन हो।
भारतीय वायु सेवा के एक से बढ़कर एक लड़ाकू विमान एवं हेलीकॉप्टरों ने नीले आसमान में भव्य प्रदर्शन किया । जिसको देखते हुए भीड़ का रोमांच एवं उत्साह अपने सबाब पर था। कभी ना भूलने वाला यह एयर शो प्रयागराज की जनता की स्मृतियों में चिरकाल तक रहेगा। संगम क्षेत्र में ऐसे आयोजन के लिए भारतीय वायु सेना बधाई की पात्र है।
इस एयर शो के कामयाब होने का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि प्रशासन के अनुमान से अधिक भीड़ इस एयर शो को देखने आई थी।