Breaking Newsउतरप्रदेशप्रयागराज

Prayagraj News :माटीकला के कारीगरों/शिल्पियों को निःशुल्क विद्युत चालित चाक उपलब्ध कराये जाने हेतु माँगे गये आवेदन

रिपोर्ट विजय कुमार

जिला ग्रामोद्योग अधिकारी श्री अजय कुमार सिंह द्वारा अवगत कराया गया है कि उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा माटीकला एवं माटी कला शिल्प को बढावा देने के लिये उ0प्र0 माटी कला बोर्ड का गठन किया गया है।

Prayagraj News :माटीकला के कारीगरों/शिल्पियों को निःशुल्क विद्युत चालित चाक उपलब्ध कराये जाने हेतु माँगे गये आवेदनमिटटी के बर्तन, खिलौने, मूर्तियां इत्यादि बनाकर जीविकोपार्जन करने वाले ऐसे माटीकला के परम्परागत कारीगरों को निःशुल्क विद्युत चालित चाक उपलब्ध कराया जायेगा।

Prayagraj News :माटीकला के कारीगरों/शिल्पियों को निःशुल्क विद्युत चालित चाक उपलब्ध कराये जाने हेतु माँगे गये आवेदनउन्होंने बताया कि माटीकला के परम्परागत इच्छुक कारीगर जिनकी उम्र 18 से 55 वर्ष की है, वह अपना आवेदन पत्र संलग्नकांे (आधार कार्ड, पासपोर्ट साइज फोटो, जाति प्रमाण पत्र, निवास प्रमाण पत्र, ग्राम प्रधान द्वारा मिटटी का कार्य करने से सम्बन्धित प्रमाण पत्र, शैक्षिक योग्यता) के साथ आवेदन पत्र कार्यालय-जिला ग्रामोद्योग अधिकारी, विकास भवन परिसर प्रयागराज स्¨ प्राप्त कर किसी भी कार्य दिवस में दिनाॅक-28 जुलाई, 2023 तक जमा कर सकते हैं।

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स