Breaking Newsउतरप्रदेशप्रयागराज

Prayagraj News :बाढ़ से सम्बंधित कोई भी शिकायत टेलीफोन नं0-0532-2641578 व 0532-2641577 पर करायी जा सकती है दर्ज तीन पालियों में 24×7

रिपोर्ट विजय कुमार

संगम सभागार (कलेक्ट्रेट परिसर) के ऊपर पूर्व से स्थापित आपदा कन्ट्रोल रूम (इमरजेन्सी आपरेशन सेन्टर) जो 24×7 तीन पालियों में संचालित है ।

Prayagraj News :बाढ़ से सम्बंधित कोई भी शिकायत टेलीफोन नं0-0532-2641578 व 0532-2641577 पर करायी जा सकती है दर्ज तीन पालियों में 24x7जिसके प्रभारी श्री विनय सिंह-अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व है। प्रथम पाली सुबह 06ः00 बजे से दोपहर 02:00 बजे तक है, जिसके प्रभारी श्री यशवन्त कुमार-सहायक चकबन्दी अधिकारी, द्वितीय पाली दोपहर 02:00 बजे से रात 10:00 बजे तक, जिसके प्रभारी श्री विनय कुमार सिंह-सहायक चकबन्दी अधिकारी एवं तृतीय पारी रात 10:00 बजे से सुबह 06:00 बजे तक, जिसके प्रभारी श्री संजय शुक्ला-सहायक चकबन्दी अधिकारी है।

Prayagraj News :बाढ़ से सम्बंधित कोई भी शिकायत टेलीफोन नं0-0532-2641578 व 0532-2641577 पर करायी जा सकती है दर्ज तीन पालियों में 24x7

बाढ़ से सम्बंधित कोई भी शिकायत टेलीफोन नं0-05322641578 व 05322641577 पर दर्ज करायी जा सकती है।

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स