Breaking Newsउतरप्रदेशप्रयागराज

Prayagraj News: महाकुंभ 2025 के दौरान आने वाले श्रद्धालुओं के अनुभव को सुगम बनाने तथा यतायात प्रवंधन को बेहतर करने के दृष्टिगत पुलिस उप महानिदेशक की अध्यक्षता में बैठक सम्पन्न

रिपोर्ट विजय कुमार

महाकुंभ 2025 के दौरान आने वाले श्रद्धालुओं के अनुभव को सुगम बनाने तथा यातायात प्रबंधन को और बेहतर करने के दृष्टिगत पुलिस उप महानिदेशक श्री भानु भास्कर की अध्यक्षता एवं मण्डलायुक्त श्री विजय विश्वास पंत, पुलिस आयुक्त, श्री तरुन गाबा, मेलाधिकारी श्री विजय किरन आनंद तथा अन्य संबंधित अधिकारियों की उपस्थिति में यातायात प्रबंधन की बैठक मेला प्राधिकरण कार्यालय स्थित आई ट्रिपलसी सभागार में सम्पन्न हुई।Prayagraj News: A meeting was held under the chairmanship of Deputy Director General of Police with a view to facilitate the experience of devotees coming during Maha Kumbh 2025 and to improve traffic management.

बैठक में मेले के अप्रोच रोड्स पर आने वाले प्रमुख चौराहों के साथ-साथ शहर के कुछ अन्य प्रमुख चौराहों को डी-कंजिस्ट करने हेतु बनाए गए प्रेजेंटेशन का प्रस्तुतीकरण किया गया तथा सभी चैराहों से संबंधित समस्याओं पर बिंदुवार चर्चा की गई। हर चौराहे से संबंधित समस्याओं के निराकरण हेतु बनाई गई कार्य योजना को प्रस्तुत किया गया जिसमें चौराहों पर क्रॉस मूवमेंट को रोकने से लेकर पेडेस्ट्रियन के चलने हेतु एक अलग लेन बनाने जैसे सुझाव सम्मिलित थे। चौराहों पर लेफ्ट टर्न फ्री करने, ऑटो एवं थ्री व्हीलर्स को वहाँ न रुकने देने तथा उनके लिए चौराहों से लगभग 100 मीटर दूर रुकने की व्यवस्था करने जैसे प्रस्तावों पर भी चर्चा की गई।

Prayagraj News: A meeting was held under the chairmanship of Deputy Director General of Police with a view to facilitate the experience of devotees coming during Maha Kumbh 2025 and to improve traffic management.

कुछ प्रमुख चौराहे जिन पर जंक्शन री-डिजाइनिंग का कार्य किया जाएगा उनमें बांगड़ धर्मशाला, हर्षवर्धन चौराहा, जीटी जवाहर, अलोपी बाग चौराहा तथा लेप्रसी चौराहे सम्मिलित हैं।

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स