Breaking Newsउतरप्रदेशप्रयागराज

Prayagraj News:भारत सरकार के युवा- कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय के तत्वावधान में 6 दिवसीय, आवासीय कश्मीरी युवा आदान -प्रदान कार्यक्रम का आयोजन

रिपोर्ट विजय कुमार

भारत सरकार के युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय के तत्वावधान में 6 दिवसीय, आवासीय कश्मीरी युवा आदान – प्रदान कार्यक्रम का आयोजन जिला युवा अधिकारी जागृति पांडेय के निर्देशन में आयोजन भारत स्काउट एवं गाइड मंफोर्डगंज के परिसर में किया। इस कार्यक्रम का शुभारंभ जिला विद्यालय निरीक्षक पी ० एन ० श्रीवास्तव के कर कमलों से दीप प्रज्वलन कर के किया गया।

मुख्य अतिथि ने प्रतिभागियों को सर्वे भवन्तु सुखिन, सर्वे संतु निरामया का उद्बोधन दिया और
कार्यक्रम में कश्मीर के कुल 6 जिलों बारामुला, अनंतनाग, पुलवामा, श्रीनगर, बडगाम , कुपवाड़ा जिले से कुल 132 युवाओं ने प्रतिभाग किया। कार्यक्रम की थीम – “वतन को जानो” रही।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि द्वारा प्रत्येक जिले के 2 टीम लीडर को मोमेंटो प्रदान कर स्वागत किया।
इस 6 दिवसीय कार्यक्रम में 6 जिलों में 2 युवाओं ने टीम का नेतृत्व किया। पुलवामा के लिए सलीम यूसुफ और एजाज़ अहमद लोन, बड़गाम को गुलाम मुहम्मद शाह और मोमिना अख्तर, श्रीनगर को शबार अहमद और सजाद अहमद खान, बारामुला से जॉन मुहम्मद भाट एवं खालिद अज़ीज़, अनंतनाग से शाहिद अहमद शेख एवं नौनान टिंडा तथा कुपवाड़ा से मोहम्मद इरफान लोन और अदनान फारूक ने प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व किया।कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में पधारे हुए जी आई सी के प्रवक्ता डॉ० प्रभाकर त्रिपाठी ने टीम का स्वागत करते हुए देश को स्वस्थ समृद्ध बनाने हेतु आवाहन किया।

Prayagraj News: 6-day residential Kashmiri youth exchange program organized under the aegis of the Ministry of Youth Affairs and Sports, Government of India
विभिन्न जिलों के प्रतिभागियों ने कश्मीर के स्थानीय लोकनृत्य , लोकगीत, ग़ज़ल आदि प्रस्तुत किए। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य “कश्मीर के युवाओं को प्रयागराज के धरोहरों और संस्कृति को जानना” रहा। कार्यक्रम प्रबंधन में नेहरू युवा केंद्र के अकाउंटेंट अदनान उल्ला खान, स्टेट ट्रेनर महेश द्विवेदी, राम अवध कुशवाहा ने तथा स्वयं सेवकों कुलदीप मिश्रा, दीपक प्रजापति, ने कार्यक्रम के सफल आयोजन में प्रमुख भूमिका निभाई। मंच संचालन अमरेश दुबे द्वारा किया गया।

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स