Breaking Newsउतरप्रदेशप्रयागराज

Prayagraj News :रोजगार मेले में 186 आवेंदको का चयन

रिपोर्ट विजय कुमार

हंडिया पीजी कालेज हंडिया में दिनाँक 05/02/2024 को उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन एवं राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान एवं क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय के संयुक्त तत्वाधान में विकास खण्ड स्तरीय वृहद रोजगार मेले का आयोजन किया गया, जिसमे देश प्रदेश के करीब 12 प्रतिष्ठित कम्पनी ने प्रतिभाग किया जिसमे रोजगार के लिए क्षेत्र के लगभग 336 नवयुवकों एवं युवतियों ने अपना पंजीकरण कराया जिसमे उपस्थित 12 कंपनियों के द्वारा लगभग 186 आवेदक का चयन किया गया।Prayagraj News :रोजगार मेले में 186 आवेंदको का चयन

रोजगार मेले के मुख्य अतिथि अध्यक्ष जिला पंचायत के प्रतिनिधि एवम विशिष्ठ अतिथि डा0 अजय सिंह (प्राचार्य) हंडिया पीजी कालेज हंडिया रहे | उनके द्वारा ही रोजगार मेले का उद्घाटन किया गया| मेले में उपस्थित सभी अभ्यर्थियों को संबोधित करते हुए सरकार द्वारा रोजगार के सृजन के बारे में विस्तृत व्याख्यान दिया और कहा की सरकार हर युवा के हाथ में रोजगार देने के लिए संकल्पित है | श्री अभिषेक शुक्ला , प्रबंधक कौशल विकास ने मेले में सरकार द्वारा चलाई जा रही रोजगार के लिए विभिन्न योजनाओ और कौशल विकाश के उपयोगिता के बारे में विस्तार से बताया ।

Prayagraj News :रोजगार मेले में 186 आवेंदको का चयन संकल्प योजना के तहत दिव्यांगो को प्रशिक्षण प्रदान कर रही संस्था दिव्यांग सेक्टर स्किल काउंसिल के ऑपरेशन हेड श्री दीपक ने दिव्यांगों के लिए तैयार विशेष प्रकार के कौशल प्रशिक्षण के बारे में भी अवगत कराया एवम किस प्रकार से दिव्यांग भी प्रशिक्षण प्राप्त कर समाज की मुख्य धारा में जुड़ रहे हैं उसका उदाहरण पेश करते हुए 10 प्रशिक्षित दिव्यांगो को ऑफर लेटर मुख्य अतिथि महोदय के हाथों से वितरित कराया। अंत में श्री विनय पटेल प्लेसमेंट प्रभारी, हंडिया पीजी कालेज हंडिया ने आई हुयी सभी कम्पनी के प्रतिनिधियों का आभार प्रकट किया एव चयनित सभी आवेदकों को उज्जवल भविष्य की शुभकामनायें दी ।

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स