Breaking Newsउतरप्रदेशप्रयागराज

Prayagraj News :उत्तर प्रदेश राज्य स्थानीय निकाय समर्पित पिछड़ा वर्ग आयोग के मा0 अध्यक्ष एवं सदस्यगणों का जनपद प्रयागराज भ्रमण/बैठक कार्यक्रम 24 फरवरी को प्रस्तावित

रिपोर्ट विजय कुमार

उत्तर प्रदेश राज्य स्थानीय निकाय समर्पित पिछड़ा वर्ग के मा0 अध्यक्ष न्यायमूर्ति श्री राम औतार सिंह एवं मा0 सदस्य श्री बृजेश कुमार दिनांक 24 फरवरी, 2023 को जनपद प्रयागराज भ्रमण कार्यक्रम प्रस्तावित है। मा0 अध्यक्ष एवं मा0 सदस्यगणों के द्वारा सर्किट हाउस के सभागार में 24 फरवरी को सायं 06ः00 बजे बैठक भी की जायेगी। अन्य पिछड़ा वर्ग के प्रतिनिधित्व के संदर्भ में अनुभाविक एवं अध्ययन के साथ निकायवार एवं अनुपातिक आरक्षण के बाबत समकालिन आख्या के लिए यदि किसी व्यक्ति/संस्था/पार्टी को अपना पक्ष प्रस्तुत करना है, तो वह लिखित/मौखिक आकलन आयोग के समक्ष प्रस्तुत कर सकते है, जिससे वास्तविक निष्कर्ष तक पहुंचा जा सके।

Prayagraj News :उत्तर प्रदेश राज्य स्थानीय निकाय समर्पित पिछड़ा वर्ग आयोग के मा0 अध्यक्ष एवं सदस्यगणों का जनपद प्रयागराज भ्रमण/बैठक कार्यक्रम 24 फरवरी को प्रस्तावित
नगर निकायों में अन्य पिछड़ा वर्ग के राजनैतिक प्रतिनिधित्व के सम्बंध में अनुभवजन्य साक्ष्य एकत्रित किया जाना है, उस हेतु आयोग के द्वारा यह निर्णय किया गया है कि उत्तर प्रदेश के सभी जिलों से नगर निकायों के जन प्रतिनिधि जैसे मेयर, उप मेयर/पूर्व मेयर/पूर्व उप मेयर/नगर पालिका अध्यक्ष/नगर पालिका उपाध्यक्ष/पूर्व नगर महापालिका अध्यक्ष/पूर्व नगर महापालिका उपाध्यक्ष/नगर पंचायत अध्यक्ष/नगर पंचायत उपाध्यक्ष/पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष, सदस्य व कुछ जातिय संगठनों/संस्थाओं/पक्ष-विपक्ष के प्रतिनिधियों का मत राजनैतिक आरक्षण के सम्बंध में जाना जाय। यह भी उल्लिखित किया गया है आयोग के द्वारा मण्डल स्तर पर की जाने वाली सभा/गोष्ठी/बैठक में भी ऐसे व्यक्ति अपना लिखित अभिमत/विचार आयोग को स्वयं उपस्थित होकर प्रस्तुत कर सकते है।Prayagraj News :उत्तर प्रदेश राज्य स्थानीय निकाय समर्पित पिछड़ा वर्ग आयोग के मा0 अध्यक्ष एवं सदस्यगणों का जनपद प्रयागराज भ्रमण/बैठक कार्यक्रम 24 फरवरी को प्रस्तावित

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स
%d bloggers like this: