ट्रक हादसे में घायल ससुर व बहू की भी मौत
संवाददाता मनोज कुमार राजौरिया : इटावा थाना बकेवर क्षेत्र में बुधवार की दोपहर नेशनल हाइवे पर हुए दो ट्रकों की आमने सामने भिड़ंत में घायल हुए एक महिला समेत दो लोगों ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। इनका सैफई मेडिकल कालेज में इलाज चल रहा था। परिजनों द्वारा उनकी पहचान रसूलाबाद कानपुर देहात के रहने ससुर व बहू के रुप में की गई है। जिसके बाद पुलिस ने पोस्टमार्टम कराकर शव को परिजनों को सौंप दिया।
बुधवार को बकेवर क्षेत्र के ग्राम सराय मिट्टे गांव के के सामने छुट्टा गौवंश के आने से दो ट्रकों को आमने सामने भिड़ंत हो गयी थी। एक ट्रक ने डिवाइडर पारकर दूसरी साइड में जा रहे कन्टेनर ट्रक में टक्कर मार दी थी। इस हादसे में कन्टेनर ड्राइवर सुरजन सिंह यादव (28) निवासी ग्राम मस्तीपुर थाना गंजडुंडवारा जनपद कासगंज की मौके पर ही मौत हो गयी थी जबकि दस लोग गंभीर रुप से घायल हो गए थे। जिन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जहां एक युवक ने देर शाम दम तोड़ दिया था। जिसकी पहचान भीम प्रताप उर्फ पिंटू (35) निवासी ग्राम गेहलू थाना रसूलाबाद जनपद कानपुर देहात के रूप में की गई। वहीं गुरुवार की सुबह गंभीर हालत में सैफई रिफर की गई महिला खुशबू पत्नी जशवंत (26) निवासी ग्राम गेहलू थाना रसूलाबाद जनपद कानपुर देहात ने भी दम तोड़ दिया। मृतक भीम के शव को पहचान करने जब उसके परिजन इटावा पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे तो महिला खुशबू की पहचान बहू के रुप में की। उन्होंने बताया कि भीम उसका चचिया ससुर लगता है। यह लोग आगरा किसी रिश्तेदारी में जा रहे थे। जिसके बाद गुरुवार को दोनों शवों का पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों के सुपुर्द कर दिए गए।