Prayagraj News: सीएमओ एवं अपर सीएमओ नियमित रूप से सीएचसी और पीएचसी का करें निरीक्षण
जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने स्वास्थ्य सुविधाओं की गुणवत्ता सुधार और 100% टीकाकरण सुनिश्चित करने के दिए निर्देश

रिपोर्ट – विजय कुमार
प्रयागराज। जिलाधिकारी श्री मनीष कुमार वर्मा की अध्यक्षता में शुक्रवार को संगम सभागार में जिला स्वास्थ्य समिति (शासी निकाय) की बैठक संपन्न हुई।
जिलाधिकारी ने बताया कि सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों (CHC) के निरीक्षण में कई कमियां सामने आई हैं। उन्होंने निर्देश दिया कि सभी आवश्यक सुविधाओं को तत्काल सुनिश्चित किया जाए। साफ-सफाई, दवाओं की उपलब्धता, चिकित्सकों एवं स्टाफ की 100% उपस्थिति, महिला प्रसव वार्ड की व्यवस्थाएं और जांच मशीनों का संचालन सुचारु रहना चाहिए।
उन्होंने स्पष्ट कहा कि —
👉 मुख्य चिकित्साधिकारी (CMO) और अपर मुख्य चिकित्साधिकारी (ACMO) नियमित रूप से सीएचसी और पीएचसी का निरीक्षण करें।
👉 किसी भी चिकित्सक द्वारा बाहर की दवा नहीं लिखी जानी चाहिए।
👉 सभी केंद्रों पर शिकायत/सुझाव पेटी रखी जाए जिसकी चाभी सीएमओ के पास हो और हर 15 दिन पर उसे खोलकर कार्रवाई की जाए।
👉 प्रत्येक केंद्र पर सूचना पट्ट लगाया जाए, जिसमें चिकित्सकों के मिलने का समय और मोबाइल नंबर अंकित हों।
बैठक में टीकाकरण कार्यक्रम पर विशेष जोर दिया गया। जिलाधिकारी ने कहा कि बच्चों का शत-प्रतिशत टीकाकरण सुनिश्चित होना चाहिए। उन्होंने नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि कई ब्लॉकों में आशाओं द्वारा HBNC विजिट कम किए जा रहे हैं। ऐसे मामलों में संबंधित चिकित्सा अधीक्षकों को कार्रवाई करनी होगी।
जिलाधिकारी ने निर्देशित किया कि —
निष्क्रिय आशाओं और लापरवाह स्वास्थ्य अधिकारियों पर कार्यवाही हो।
कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर्स (CHO) के कार्यों की नियमित निगरानी की जाए।
लक्ष्य के अनुरूप NCD स्क्रीनिंग न करने वालों पर कार्रवाई की जाए।
उन्होंने घोषणा की कि जनपद में उत्कृष्ट कार्य करने वाले पाँच चिकित्सा प्रभारियों को हर माह सम्मानित किया जाएगा।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी हर्षिका सिंह, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. ए.के. तिवारी, समस्त अपर सीएमओ, प्रमुख चिकित्सा अधीक्षक, प्रभारी चिकित्सा अधिकारी, जिला कार्यक्रम प्रबंधक सहित सहयोगी विभागों एवं संस्थाओं के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।