Breaking Newsउतरप्रदेशप्रयागराज

Prayagaraj News : दिव्यांगजन शादी-विवाह प्रोत्साहन पुरस्कार योजनान्तर्गत योजना का लाभ लेने के लिए इच्छुक दिव्यांगजन करें ऑनलाइन आवेदन

रिपोर्ट विजय कुमार

दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग द्वारा संचालित दिव्यांगजन शादी-विवाह प्रोत्साहन पुरस्कार योजनान्तर्गत नव विवाहित दम्पत्ति में केवल युवक के दिव्यांग होने की दशा में रू0 15,000/- एवं केवल युवती के दिव्यांग होने की दशा में रू0 20,000/- तथा युवक-युवती दोनों के दिव्यांग होने की दशा में रू0 35000/- धनराशि पुरस्कार स्वरूप प्रदान की जाती है।

Prayagaraj News : Disabled people interested in availing the benefits of the scheme under the marriage incentive award scheme should apply online
जनपद में योजना का लाभ प्राप्त करने के इच्छुक दिव्यांगजन http//divyangjan.upsdc.gov.in पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन पूर्ण करना सुनिश्चित करें। ऑनलाइन आवेदन करतेे समय आवेदक को आवश्यक प्रपत्रों को अपलोड किया जाना आवश्यक है। साथ ही ऑनलाइन आवेदन पूर्ण कर अपलोड किये गये प्रपत्रों की हार्ड कापी विकास भवन, प्रयागराज के कक्ष संख्या-13 स्थित जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी, प्रयागराज के कार्यालय मंें उपलब्ध करना सुनिश्चित करें।

Prayagaraj News : Disabled people interested in availing the benefits of the scheme under the marriage incentive award scheme should apply online
योजना की निर्धारित पात्रता की शर्तों के अनुसार शादी के समय युवक की आयु 21 वर्ष से कम तथा 45 वर्ष से अधिक न हो एवं युवती की उम्र 18 वर्ष से कम एवं 45 वर्ष से अधिक न हो तथा दम्पत्ति में कोई आयकर दाता की श्रेणी अंतर्गत न हो। इसके साथ ही मुख्य चिकित्साधिकारी द्वारा प्रदत्त दिव्यांगता प्रमाण पत्र के अनुसार दिव्यांगता 40 प्रतिशत या उससे अधिक होनी चाहिए। आवेदक की शादी 01 अप्रैल, 2023 के पश्चात् सम्पन्न होनी चाहिए।

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स