Prayaagraj News :नगरीय निकाय सामान्य निर्वाचन-2023 को सकुशल, निष्पक्ष एवं पारदर्शी ढंग से सम्पन्न कराये जाने हेतु प्रशिक्षण कार्यक्रम सम्पन्न
रिपोर्ट विजय कुमार
जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी श्री संजय कुमार खत्री की अध्यक्षता में मंगलवार को संगम सभागार में नगरीय निकाय सामान्य निर्वाचन-2023 को सकुशल, निष्पक्ष एवं पारदर्शी ढंग से सम्पन्न कराये जाने हेतु आरओ एवं एआरओ का प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया।
इस अवसर पर जिलाधिकारी ने सभी आरओ एवं एआरओ को निर्वाचन आयोग के द्वारा निर्धारित किये गये दिशा निर्देशो का अक्षरशः पालन करते हुए निर्वाचन प्रकिया को निष्पक्ष एवं पारदर्शी ढंग से सम्पन्न कराने जाने के लिये कहा, उन्होंने कहा कि प्रशिक्षण में बतायी गयी जानकारी को ध्यान में रखे। उन्होंने कहा कि जितनी सूक्ष्मता एवं गहनता से जानकारी प्राप्त करेगें उतनी ही असानी से निर्वाचन प्रक्रिया को सकुशल, ढंग सम्पन्न करा सकेगें।
इस अवसर पर एडीएम वित्त एवं राजस्व श्री जगदम्बा सिंह तथा सभी आरओ एवं एआरओ गण उपस्थित रहे।