Prayaagraj News :जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी ने पार्टी रवाना स्थल के0पी0 इण्टर कालेज ग्राउण्ड पहुंचकर पोलिंग पार्टियों की रवानगी की तैयारियों का लिया जायजा, दिए आवश्यक दिशा-निर्देश

रिपोर्ट विजय कुमार
जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी श्री संजय कुमार खत्री ने मंगलवार को नगरीय निकाय सामान्य निर्वाचन-2023 की तैयारियों के दृष्टिगत पार्टी रवाना स्थल के0पी0 इण्टर कालेज ग्राउण्ड में पोलिंग पार्टियों के रवानगी के सम्बंध में की गयी तैयारियों से सम्बंधित व्यवस्थाओं का जायजा लिया तथा आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
जिलाधिकारी ने पार्टी रवानगी स्थल पर साइनेज लगवाने हेतु निर्देशित किया है, जिससे कि मतदान कर्मियों को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो। नगर निगम के अधिकारियों को वहां पर साफ-सफाई की अच्छी व्यवस्था, गर्मी को देखते हुए पंखा, पीने के पानी, टेण्ट की व्यवस्था, माइक, प्रकाश व मोबाइल टाॅयलेट की मुक्मल व्यवस्था बनाये रखने के निर्देश दिए है। जिलाधिकारी ने एआरटीओ एवं पुलिस विभाग को मतदान स्थल तक ले जाने वाले वाहनों की पार्किंग की व्यवस्था, वाहन संख्या, रूट चार्ट व संख्या के अनुसार व्यवस्थित ढंग से उन्हें खड़ा किए जाने व साइनेज लगवाने हेतु निर्देशित किया है। जिलाधिकारी ने पार्टी रवाना स्थल पर चिकित्सकों की टीम व एम्बुलेंस की व्यवस्था भी किए जाने हेतु मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देशित किया है।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी श्री गौरव कुमार, अपर जिलाधिकारी प्रशासन श्री हर्षदेव पाण्डेय, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व श्री जगदम्बा सिंह, एडीएम सिटी श्री मदन कुमार, एडीएम नजूल श्री प्रदीप कुमार यादव सहित अन्य सम्बंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।