रिपोर्ट विजय कुमार
प्रयागराज 21 /4/2023
जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी श्री संजय कुमार खत्री ने शुक्रवार को नगरीय निकाय सामान निर्वाचन 2023 के दृष्टिगत बिशप जॉनसन एवं मैरी लूकस कॉलेज में कार्मिकों के चल रहे प्रशिक्षण का निरीक्षण किया। उन्होंने संबंधित अधिकारियों से प्रशिक्षण के बारे में जानकारी ली तथा आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

गौरतलब है कि प्रयागराज सहित प्रदेश के सभी जिलों में नगरीय निर्वाचन चुनाव की घोषणा हो गई है। जिसमें सभासद एवं पार्षद सहित सभी उम्मीदवारों की घोषणा राजनीतिक दलों ने कर दी है। इस नगरीय निकाय चुनाव में जिन प्रत्याशियों को विभिन्न राजनीतिक दलों से टिकट नहीं मिल पाया वह निर्दलीय प्रत्याशीं के रूप में भी अपना नामांकन दाखिल किया है ।