Pratapgirh News:अपना दल यस के सदस्य बने युवा नेता इंजीनियर जितेंद्र पटेल

रिपोर्ट गुलाबचंद प्रतापगढ़
जनपद प्रतापगढ़ में अपना दल यस के सदस्य बने युवा नेता इंजीनियर जीतेंद्र पटेल 25 गाड़ियों के काफिले के साथ पहुंच कर सरदार वल्लभ भाई पटेल की मूर्ति पर माल्यार्पण कर मत्था टेका और आशीर्वाद लिया।
उसके बाद युवा नेता इंजीनियर जितेंद्र पटेल का काफिला आज मान्धाता क्षेत्र के जेठवारा लोकापुर ,होला का पुरवा ,नन्दा का पुरवा ,कटरा गुलाब सिंह बाजार ,हैसी बाजार , कुटुलिया होते हुए मान्धाता पहुँचा। इस दौरान जगह -जगह माल्यार्पण कर उनका जोरदार स्वागत किया गया ।स्वागत कार्यक्रम में शामिल प्रमुख लोगों में भाई लाल सरोज ,बिरेंद्र पाल, प्रदीप पाल ,जगदीश सरोज, प्रदीप यादव ,राम प्रसाद विश्वकर्मा ,रमा शंकर शर्मा ,बीरू पटेल ,अखिलेश पटेल सहित लगभग सैकड़ों युवाओं ने युवा नेता का सम्मान के साथ प्रेस से मुलाकात करने के पश्चात पत्रकार वार्ता किया ।
युवा नेता ने अपने संबोधन के दौरान विश्वानाथगंज बिधान सभा पर हुए अत्याचार पर हमला बोला।