प्रतापगढ में विकास खण्ड मान्धाता के सराय भीम सेन गौशाला में साफ सफाई व चारे की ब्यवस्था का कार्य तेजी से सुरू

रिपोर्ट गुलाब चंद गौतम प्रतापगढ
विकासखंड मांधाता के सराय भीमसेन स्थित अस्थाई गोआश्रय में गोशाला के अंदर व आस पास की झाड़ियों में एक दर्जन से अधिक मृत पड़े गोवंशो को लेकर भाजपा किसान मोर्चा पूर्व जिला मंत्री प्रतापगढ़,पूर्व विहिप अध्यक्ष मांधाता,पूर्व मंडल उपाध्यक्ष मांधाता व वर्तमान सक्रिय भाजपा नेता रामकृपाल (बब्बू पांडेय) ने कहा गोशाला के अंदर मृत गायों को लेकर ग्राम प्रधान और सचिव है दोषी इन दोनों पर प्रतापगढ़ के जिला अधिकारी व मुख्य विकास अधिकारी करें कार्रवाई इसके साथ साथ प्रधान और सचिव को बचाने वाले ब्लॉक के आला अधिकारियों पर भी हो कार्रवाई कार्रवाई न होने पर एक हफ्ते के अंदर ब्लॉक मांधाता में करूंगा आमरण अनशन ।
आमरण अनशन में भ्रष्टाचारियों के ऊपर कार्रवाई और गोवंशों के लिए समुचित व्यवस्था की की रखी जाएगी मांग वही प्रधान संघ अध्यक्ष राजेंद्र प्रताप सिंह उर्फ बबऊ इस पूरे प्रकरण से है । अनजान उन्होंने कहा मुझे नहीं लगता किसी गोशाला में मिलते होंगे कंकाल वही इन गोवंशो की मौतों को लेकर जिम्मेदारों ने मूंद रखी हैं।
आंखें मरे हुए गोवंशों की तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद एडीओ पंचायत ने सफाई कर्मियों को भेजकर गोशाला से मिटवाया तथ्यों को वही आज मुख्य विकास अधिकारी का मांधाता क्षेत्र में रहा दौरा जिसकी भनक लगते ही पत्रकारों की टीम पहुंची मांधाता ब्लॉक मुख्य विकास अधिकारी का करती रही। इंतजार लेकिन वही ब्लॉक के बीडीओ व कर्मचारी मुख्य विकास अधिकारी को रास्ते में किया रिसीब पत्रकार ब्लॉक में करते रहे इंतजार लेकिन नहीं पहुंची मुख्य विकास अधिकारी मांधाता ब्लॉक ब्लॉक के गेट के सामने से ही निकल गई ।
मुख्य विकास अधिकारी की गाड़ी सूत्रों की माने तो गुप्त तरीके से करवाया गया गोशाला का निरीक्षण सबसे बड़ा सवाल आखिर क्यों ब्लॉक के जिम्मेदार अधिकारी दोषियों को लगे हैं । बचाने में जिले के जिम्मेदार अधिकारी आखिर कब लेंगे इस मामले में संज्ञान विकासखंड मांधाता की सराय भीमसेन गोशाला क्षेत्र में बनी चर्चा का विषय बना हुआ है l