
आशुतोष तिवारी । जेठवारा थाना क्षेत्र के उमरी बुजुर्ग गांव निवासी मोहम्मद हुसेन (34) पुत्र मो शरीफ दो दिन पूर्व अपने भाई मो शाहिद के साथ कंधई थाना क्षेत्र के रतनमई गांव में अपने मौसा जमालुद्दीन के घर आया था मंगलवार सुबह लगभग 9:30 बजे मोहम्मद हुसैन अपने सगे भाई मोहम्मद शाहिद और मौसेरे भाई जिब्राइल के साथ गांव स्थित सई नदी में कटिया लेकर मछली पकड़ने गया था ।
वहां मछली पकड़ने के दौरान मोहम्मद हुसैन का भाई शाहिद सई नदी में डूबने लगा शाहिद को डूबता देख मोहम्मद हुसैन उसे बचाने के लिए नदी में कूद पड़ा इस दौरान आसपास के लोगों की मदद से शाहिद को बाहर निकाल लिया लेकिन मोहम्मद हुसैन नदी के पानी के तेज बहाव समा गया सूचना पर पहुंचे ।
दिलीपपुर चौकी इंचार्ज जयशंकर तिवारी ने फायर ब्रिगेड के साथ ही गोताखोर को सूचना देकर नदी में जाल डलवा कर मोहम्मद हुसैन को ढूंढने का प्रयास किया लेकिन 4:00 बजे तक उसे ढूंढा नहीं जा सका।