प्रतापगढ़ न्यूज : भारतीय संविधान के निर्माता बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा आराजक तत्वों ने तोड़ा

रिपोर्ट गुलाब चंद्र गौतम प्रतापगढ़
थाना देल्हूपुर ग्राम पंचायत भोपतपुर आक्रोश प्रधान प्रतिनिधि राजेश तिवारी ने थानाध्यक्ष को दी तहरीर, शासन प्रशासन द्वारा यदि नही लगवाई गई बाबा साहब की प्रतिमा तो आंदोलन के लिए बाबा साहब को मानने वाले होंगें बाध्य जिसमे शासन प्रशासन की होगी जिम्मेदारी।
प्राप्त जानकारी के अनुसार चौथी बार अराजक तत्वों द्वारा तोड़ी गई प्रतिमा, जिसको लेकर गांव में भारी आक्रोश। बीती शनिवार की रात्रि में तोड़ी गई प्रतिमा, सुबह गांव वालो ने देखा तो दंग रह गए और भारी आक्रोश व्याप्त। सूचना पाकर मौके पर पहुंचे देल्हूपुर एसओ धनंजय राय, शनिदेव चौकी प्रभारी उमाशंकर सिंह अपने हमराही के साथ।
सांसद निधि से लगी लाइट भी बनी शो पीस नही हुआ है कनेक्शन, लाइट कनेक्शन में तार का पड़ा है अकाल देल्हूपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत नरहर पट्टी ग्राम पंचायत के भोपतपुर का है मामला।