Breaking Newsअपराधउतरप्रदेशप्रतापगढ़

प्रतापगढ़ न्यूज़ : किशोरी ने फांसी लगाकर दी जान परिजनों में मचा कोहराम

रिपोर्ट आशुतोष तिवारी प्रतापगढ़

पट्टी कोतवाली क्षेत्र के आशापुर आठगवां गांव निवासी दयाशंकर यादव पटियाला में पेंटिंग का काम कर परिवार का भरण पोषण करता है ।घर में पत्नी बच्चों के साथ रहती है बताते हैं रविवार की शाम प्रत्येक दिन की बात सभी लोग खाना खाकर सो गए थे।

 

और बेटी रागनी 19 वर्ष भी खाकर अपने कमरे में सो गई थी। सुबह काफी देर तक रागिनी नहीं उठी तो स्वजन उसे उसके कमरे का दरवाजा अंदर से बंद था और दरवाजा खटखटाने पर भी नहीं उठी तो स्वजन जब दरवाजे से कमरे के अंदर देखे तो रागिनी फांसी के फंदे पर लटक रही थी नजारा देखकर स्वजन दंग रह गए और सूचना मिलते ही ग्रामीणों की भारी भीड़ जुट गई।

 

प्रतापगढ़ न्यूज़ : किशोरी ने फांसी लगाकर दी जान परिजनों में मचा कोहरामस्वजन तत्काल घटना की सूचना पट्टी पुलिस को दी सूचना मिलते ही कोतवाल पट्टी गणेश सिंह दल बल के साथ मौके पर पहुंचे और लाश को फांसी के फंदे से उतारकर पंचनामा कराकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। खास बात यह है कि दयाशंकर के तीन बेटी और एक बेटा है जिसमें रागिनी सबसे छोटी थी। और बीए द्वितीय वर्ष की छात्रा थी ।अभी उसकी शादी भी नहीं हुई थी अचानक बेटी के मौत से घर में कोहराम मचा हुआ है। इस संबंध में कोतवाल पट्टी गणेश सिंह से बात की गई तो उन्होंने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का लगता है ।लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मामला स्पष्ट हो पाएगा।

जनवाद टाइम्स

जनवाद टाइम्स – हिंदी का प्रमुख समाचार माध्यम, UP , बिहार और दिल्ली-एनसीआर की ताज़ा और निष्पक्ष खबरें। राजनीति, समाज, खेल और अर्थव्यवस्था पर गहन कवरेज

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स