Breaking Newsउतरप्रदेशस्वास्थ्य एवं विधि जगत
Pratapgarh News : एक ही परिवार के 11 लोगों की रिपोर्ट आई कोरोना पॉजिटिव गांव में मचा हड़कंप

आशुतोष तिवारीप्र तापगढ़ । पट्टी तहसील क्षेत्र के सरसतपुर गांव में गुरुवार को एक ही परिवार के 11 लोगों के कोरोना पॉजिटिव होने की जानकारी मिलते ही पूरे गांव में हड़कम्प मच गया । पूरे गांव के लोगों में दहशत का माहौल बना हुआ है । बताते हैं कि पट्टी के सरसतपुर गांव के एक व्यक्ति की 25 जुलाई को कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट आने के बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम ने उनके घर के 13 लोगों का सैंपल लिया था । गुरुवार को आई रिपोर्ट में 11 लोगों की जांच कोरोना पॉजिटिव व 2 की निगेटिव आई है । इसकी जानकारी सीएचसी अधीक्षक डॉ महेंद्र कुमार ने दी । उन्होंने बताया कि परिवार के सभी सदस्यों को होम आइसोलेट किया गया है और गांव को सील करने की कार्यवाही प्रशासन द्वारा की जा रही है ।