Breaking Newsउतरप्रदेशप्रतापगढ़
प्रतापगढ़ न्यूज़ : प्रतापगढ़ के नेवी में तैनात शहीद लेफ्टिनेंट योगेश तिवारी के अंतिम विदाई में शामिल हुए क्षेत्रीय विधायक डॉ आर के वर्मा अर्पित किए श्रद्धांजलि

रिपोर्ट गुलाब चंद्र गौतम प्रतापगढ़
विधान सभा विश्वनाथगंज के विधायक डॉ आर के वर्मा और सांसद संगमलाल गुप्ता ने शासन की ओर से शहीद योगेश तिवारी की माँ को पचास लाख का सांकेतिक चेक दिया। विधायक डॉ आर के वर्मा ने मुख्य मार्ग से शहीद योगेश के घर तक सम्पर्क मार्ग व शहीद योगेश तिवारी के नाम पर बनेगा स्मृति द्वार की घोषणा।
विश्वनाथगंज विधायक डॉ आर के वर्मा व मानधाता के ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि असफाक अहमद ने जताया शोक, कहा कि किसी भी दुःख सुख में करूँगा हर मदद लक्ष्मणपुर ब्लाक के बलीपुर परसन गाँव के रहने वाले थे l शहीद योगेश तिवारी l