प्रतापगढ़ न्यूज : प्रतापगढ़ के थाना मानधाता क्षेत्र के पति राम कृपाल सरोज ने अपनी ससुराल से पत्नी को लेकर आ रहा था रास्ते में अज्ञात कारणों से हुई मौत

रिपोर्ट गुलाब चंद्र गौतम प्रतापगढ़
कोतवाली मानधाता के बीरमपुर गाँव से मोटरसाइकिल पर विदा कराकर अपने घर कुटिलिया मानधाता अपनी पत्नी कंचना को मोटरसाइकिल पर बैठा कर ला रहा था l रास्ते में जिसकी मौत हो गयी मायके वालों का आरोप है कि पति व एक साथी रवि अपनी पत्नी को मारपीट कर रास्ते में बड़ी नहर पितईपुर गांव के मध्य नहर के किनारे में गिरा कर चला गया मोटरसाइकिल से धक्का भी दे दिया ऐसा आरोप मायके पक्ष के लोगों ने लगाया हैl
मामला कोतवाली मानधाता के बीरमपुर की विवाहिता कंचना पुत्री राम सजीवन सरोज ने अपनी बेटी की शादी कुटिलिया में हिंदू रीति रिवाज के साथ रामकृपाल सरोज के साथ लगभग 10 वर्ष पहले किया था इस मामले में कई बार संभ्रांत लोगों के समक्ष दोनों पक्षों में पंचायत भी हुई थी कोतवाली मांधाता में लिखित शिकायत पत्र भी दिया गया था ।
परंतु आज कंचना की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई परिजन कोतवाली मांधाता के पास शव को लेकर टाटा मैजिक से आऐ हुए है घटना आज दिन में 2:00 बजे की हैl