Breaking Newsउतरप्रदेशप्रतापगढ़

प्रतापगढ़ न्यूज सेवाकाल पूर्ण होने पर प्रधानाचार्य रमेश तिवारी की हुई भावभीनी विदाई

रिपोर्ट आशुतोष त्रिपाठी प्रतापगढ़

विकासखंड मंगरौरा क्षेत्र के बी एस इंटरमीडिएट कॉलेज मदाफरपुर में प्रधानाचार्य रमेश तिवारी का सेवा काल पूर्ण होने पर शनिवार को विद्यालय परिवार की तरफ से भव्य विदाई समारोह का आयोजन किया गया। इस दौरान सेवानिवृत्त प्रधानाचार्य रमेश तिवारी को विद्यालय परिवार की तरफ से माल्यार्पण कर अंग वस्त्र स्मृति चिन्ह भेंट कर भावभीनी विदाई की गई।

प्रतापगढ़ न्यूज सेवाकाल पूर्ण होने पर प्रधानाचार्य रमेश तिवारी की हुई भावभीनी विदाई

इस दौरान विदाई की बेला पर शिक्षकों की आंखें नम हो गई। विदाई समारोह को संबोधित करते हुए प्रबंधक अरविंद जायसवाल ने कहा कि प्रधानाचार्य रमेश तिवारी बड़े ही सरल मृदुभाषी व्यक्तित्व के धनी आज इनका सेवा कल पूर्ण हो रहा है। इनको विद्यालय परिवार भावभीनी विदाई दे रहा है। रमेश तिवारी के कार्य से सभी शिक्षकों को सीख लेनी चाहिए। और अच्छा कार्य करने वालों का सम्मान होना बहुत जरूरी है। उन्होंने कहा कि विदाई की बेला बड़ी ही दुखदाई होती है। लेकिन अनुशासन में रहकर अपना सेवा काल अच्छे ढंग से पूर्ण कर आज सेवानिवृत हो रहे हैं। जहां पर श्री तिवारी के कॉलेज से सेवानिवृत होकर आज जाने का सभी को मलाल है वहीं पर अच्छे से ससम्मान ड्यूटी कर रिटायर्ड होने की खुशी भी है।

प्रतापगढ़ न्यूज सेवाकाल पूर्ण होने पर प्रधानाचार्य रमेश तिवारी की हुई भावभीनी विदाईप्रबंधक ने श्री तिवारी के उज्जवल भविष्य की कामना किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए वरिष्ठ शिक्षक अनिल चौरसिया ने कहा कि श्री तिवारी के अनुशासन व्यवहार और अच्छे कार्य से सभी को सीख लेनी चाहिए। विदाई समारोह में प्रमुख रूप से प्रभारी प्रधानाचार्य जितेंद्र शुक्ल, अनिल कुमार चौरसिया, नागेंद्र यादव, यशवंत कुमार, तीर्थराज पटेल,शैलेंद्र जायसवाल, मोहम्मद सफी, शंकर लाल शिक्षक कर्मचारी सहित तमाम लोग मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स