प्रतापगढ़ न्यूज़ :गरीब के इलाज के लिए लोगों ने एकत्र किया चंदा।

रिपोर्ट :आशुतोष तिवारी
बीमार व तंगहाली के दौर से गुजर रही एक महिला के इलाज के लिए कुछ लोगों ने बाजार वासियों व ग्रामीणों से चंदा एकत्र कर उसे स्वरूपरानी रानी अस्पताल प्रयागराज में भर्ती कराया है। जहां वह जीवन मौत के बीच संघर्ष कर रही है।
प्रतापगढ़ जनपद के पट्टी तहसील के उडैयाडीह बाजार निवासी मिठाई लाल सरोज गरीबी और तंगहाली से जूझ रहा। मजदूरी करके किसी तरह वह बच्चों व परिवार का भरण पोषण करता है।लीवर खराब होने के चलते पत्नी बिमला 62 का इलाज कराना उसके लिए संभव नहीं था। दर्द से कराह रही विमला की हालत देखकर गांव के राजेश सिंह, बिन्नू सिंह,धर्मेंद्र सिंह, इस्मित सिंह सहित कई लोगों ने स्वयं व बाजार के दुकानदारों ने बिमला के इलाज के लिए चंदा एकत्र किए और उसे स्वरूपरानी प्रयागराज में भर्ती कराया है। जहां पर उसका इलाज चल रहा हैं। बीमार बिमला अब सिर्फ भगवान से मौत मांग रही है। क्षेत्रीय लोगों ने इस ओर इस ओर शासन-प्रशासन का आर्थिक मदद की गुहार लगाई है।