Pratapgarh News : परशुराम चौराहे का हुआ भव्य उद्घाटन

आशुतोष त्रिपाठी प्रतापगढ़। बुधवार को राम मंदिर निर्माण भूमि पूजन शुरू होते ही जगह जगह मंदिरों में सुंदरकांड का पाठ पताकाएं लहराई गई का ध्वज पता का ध्वज जगह-जगह आतिशबाजी की गई ।
वहीं पर प्रतापगढ़ के रानीगंज पट्टी मार्ग पर पूरे धना (पुराना भठ्ठा) चौराहे पर भगवान श्री परशुराम के नाम पर बुधवार को युवा हृदय सम्राट और परशुराम वंशज उत्तर प्रदेश के प्रभारी पंडित प्रवीण मिश्रा अखिल
भारतीय ब्राह्मण महासभा उत्तर प्रदेश के कर कमलों द्वारा परशुराम चौराहे का भव्य उद्घाटन किया गया । दुर्गा मंदिर में सुन्दर काण्ड पाठ का आयोजन कर 5सौ दीप प्रज्वलित कर राम मंदिर भूमि पूजन की खुशीया मनाई गई और 21 किलो लड्डू के प्रसाद का वितरण किया गया ।
जिसका आयोजन विनोद दुबे, मंगेश पांडे , कृष्ण कुमार मिश्रा , अखिलेश मिश्र, लल्लू पाण्डेय , राकेश पाण्डेय, महाजन पाण्डेय जी , पं0सुनील दुबे , राहुल ,शारदा, निराला , सहित गांव के सैकड़ों ग्रामीणों की उपस्थिति में परशुराम चौराहे का बोर्ड लगा कर भव्य उद्घाटन हुआ।