Breaking Newsउतरप्रदेशप्रतापगढ़

प्रतापगढ़ न्यूज : विधायक विश्वनाथगंज एवं जिलाधिकारी ने शहीद नायब सूबेदार लालजी यादव के पार्थिव शरीर पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी

रिपोर्ट गुलाब चंद्र गौतम 

प्रतापगढ़ विधायक विश्वनाथगंज जीत लाल पटेल, जिलाधिकारी प्रकाश चन्द्र श्रीवास्तव, अपर पुलिस अधीक्षक विद्या सागर मिश्र, अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) त्रिभुवन विश्वकर्मा, सीओ सिटी करिश्मा गुप्ता, उपजिलाधिकारी सदर उदयभान सिंह एवं जनप्रतिनिधिगणों सहित अन्य गणमान्य व्यक्तियों ने आज विकास खण्ड सदर क्षेत्र के अन्तर्गत ग्राम बहलोलपुऱ में पहुॅचकर शहीद नायब सूबेदार लालजी यादव के पार्थिव शरीर पर पुष्प अर्पित कर भावभीनी श्रद्धांजलि दी।

जिलाधिकारी ने शहीद के परिवार के सदस्यों को आश्वस्त करते हुये कहा कि इस दुःख की घड़ी में शासन एवं प्रशासन आपके साथ है। शहीदों की शहादत का कोई मूल्य नही चुकाया जा चकता। शहीद के परिवार को शासन द्वारा हर सम्भव मदद की जायेगी। शहीद के परिवारजनों ने जिलाधिकारी को मांग पत्र भी सौंपा।प्रतापगढ़ न्यूज : विधायक विश्वनाथगंज एवं जिलाधिकारी ने शहीद नायब सूबेदार लालजी यादव के पार्थिव शरीर पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी

जम्मू कश्मीर के लेह में तैनात सदर ब्लाक के बहलोलपुर निवासी नायब सूबेदार लालजी यादव भारत मां की सीमा की रक्षा करते हुये रविवार को शहीद हो गये। रविवार शाम ड्यूटी के दौरान उन्हें हार्टअटैक आ गया था।

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स