प्रतापगढ न्यूज : जिलाधिकारी की अध्यक्षता में खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन की जिला स्तरीय समिति की बैठक सम्पन्न

रिपोर्ट गुलाब चंद गौतम
मिलावटी खाद्य पदार्थो की विक्रय पर प्रभावी रोकथाम एवं प्रर्वतन की कार्यवाही की जाये-डीएम जिलाधिकारी ने शासी निकाय की बैठक में प्रधानमंत्री आवास एवं पीएम स्वनिधि योजनाओं की समीक्षा की प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी का लाभ अपात्र व्यक्तियों को दिये जाने पर होगी कार्यवाही-डीएम
प्रतापगढ़। जिलाधिकारी प्रकाश चन्द्र श्रीवास्तव की अध्यक्षता में कल सायंकाल कलेक्ट्रेट के सभागार में खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन जिला स्तरीय समिति एवं शासी निकाय (डूडा) की बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन की समीक्षा में सहायक आयुक्त (खाद्य) ग्रेड-द्वितीय धीरेन्द्र प्रताप सिंह द्वारा प्रर्वतन कार्यवाहियों एवं जन जागरूकता हेतु किये गये कार्यक्रमों का ब्यौरा प्रस्तुत किया गया। जिलाधिकारी ने खाद्य पदार्थो में मिलावट के रोकथाम के लिये अब तक किये गये प्रयासों की जानकारी प्राप्त की तथा खाद्य सुरक्षा के सम्बन्ध में और अधिक जन जागरूकता एवं प्रचार प्रसार करने पर बल देने हेतु निर्देशित किया है। जिलाधिकारी ने निर्देशित किया कि विद्यालयों में विद्यार्थियों को खाद्य सुरक्षा के प्रति जागरूक करें। उन्होने निर्देशित किया कि जनपद में मिलावटी खाद्य/पेय पदार्थो की विक्रय पर प्रभावी रोकथाम हेतु नियमित रूप से निरीक्षण एवं प्रर्वतन की कार्यवाही करें। उन्होने खाद्य सुरक्षा औषधि प्रशासन विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया कि यदि कोई खाद्य कारोबारकर्ता मिलावट करता है तो उस पर जुर्माना लगाया जाये। जिलाधिकारी ने निर्देशित किया कि आंगनबाड़ी केन्द्रों पर जो खाद्य पदार्थ दिये जाते है उनकी समय-समय पर जांच करते रहे।
जिलाधिकारी ने शासी निकाय (डूडा) की बैठक कर प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी एवं पीएम स्वनिधि योजनाओं की समीक्षा की। समीक्षा के दौरान बताया गया कि प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत शत प्रतिशत लाभार्थियों का चयन हो गया है जिस पर जिलाधिकारी ने समस्त अधिशासी अधिकारियों को निर्देशित किया कि आवास हेतु जो फार्म भराये गये है उनकी गहनता से जांच करना अति आवश्यक है तथा जनपद में नई नगर पंचायतों से आवास हेतु जो सूची प्राप्त हुई है उन नगर पंचायतों के लाभार्थियों की जांच विधिवत की जाये। जिलाधिकारी ने समस्त अधिशासी अधिकारियों को निर्देशित किया कि प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी के अन्तर्गत यदि किसी भी अपात्र व्यक्ति को आवास का लाभ दिया जायेगा तो सम्बन्धित के खिलाफ कार्यवाही की जायेगी, इसलिये जिन लाभार्थियों को आवास का लाभ दिया जाये उसकी गहनता पूर्वक जांच करें उसके उपरान्त ही आवास का लाभ दिया जाये। पीएम स्वनिधि योजना की समीक्षा में जिलाधिकारी ने अधिशासी अधिकारियों को निर्देशित किया कि रेहड़ी, पटरी वालों, ठेलोवालों को पीएम स्वनिधि योजना के तहत उन्हें लाभान्वित करें और अधिक से अधिक फार्म भराये जाये। नवसृजित नगर पंचायतों में अभी तक किसी भी रेहड़ी, पटरी वालों, ठेलोवालों के आवेदन फार्म न भराये जाने पर जिलाधिकारी ने नाराजगी व्यक्त करते हुये निर्देशित किया कि नवसृजित नगर पंचायतों में रेहड़ी, पटरीवालों के फार्म भराये जाये। पीएम स्वनिधि योजना की समीक्षा प्रत्येक सप्ताह की जाये जिससे यह पता चल सके कि लक्ष्य के सापेक्ष कितने लाभार्थियों को लाभ दिलाया गया है।
बकरीद एवं कांवड़ यात्रा के त्योहार के दृष्टिगत जिलाधिकारी ने समस्त अधिशासी अधिकारियों को निर्देशित किया कि जहां पर मस्जिद व मन्दिर है वहां पर साफ-सफाई एवं पानी की व्यवस्था सुनिश्चित की जाये, यदि कहीं पर कोई समस्या आ रही हो तो उच्चाधिकारियो ंको अवगत कराया जाये। बैठक में अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) त्रिभुवन विश्वकर्मा, जिला विकास अधिकारी ओम प्रकाश मिश्रा, जिला पंचायत राज अधिकारी रविशंकर द्विवेदी, सहायक आयुक्त (खाद्य) ग्रेड-द्वितीय धीरेन्द्र प्रताप सिंह, उपजिलाधिकारी सदर शैलेन्द्र कुमार वर्मा, पीओ डूडा जितेन्द्र पाल सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहे।