उतरप्रदेशत्वरित टिप्पड़ीप्रतापगढ़
Pratapgarh News : मोहब्बत की जंग हारे प्रेमी युगल लगाईं फांसी

गुलाब चन्द्र गौतम प्रतापगढ़ । थाना कन्धई प्रेम प्रसंग में नाकाम युवक-युवती ने बीती रात को लगाई आम के पेड़ से लगाई फांसी। थाना कंधई के बगल 200 मीटर की दूरी पर आम के पेड़ में प्रेमी युगल जोड़े का शव आम के पेड़ में लटकता देख गांव के लोगों में फैली सनसनी । प्रेम पर लगा पहरा तो दोनों ने रस्सी के सहारे लगाई फांसी।
सूचना पाकर कंधई थाने के इंस्पेक्टर विपिन कुमार सिंह सहित भारी पुलिस बल के साथ घटना पर पहुंचे और दोनों प्रेमी जोड़ो के शव को आम के पेड़ से नीचे उतरवा कर विधिक प्रक्रिया पंचनामा कर लाश को पीएम के लिए जिला अस्पताल को भेज दिया ।