Pratapgarh News : प्रतापगढ़ के आगमन पर हुआ जल शक्ति सिंचाई एवं जल संसाधन मंत्री स्वतंत्र देव सिंह का जोर दार स्वागत

रिपोर्ट गुलाब चंद्र गौतम प्रतापगढ
प्रतापगढ के विकास खण्ड मान्धाता में ग्राम पंचायत सहेरुआ में आज प्रधानमंत्रीआवास की दी गई चाभी साथ में भाजपा के जिला अध्यक्ष सदर विधायक व पूर्व विधायक रानीगंज धीरज ओझा ने किये मंत्री का माल्यार्पण वा भव्य स्वागत, आज मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने अयोध्या में होने वाले प्राण प्रतिष्ठा 22 तारीख को उन्होंने प्रतापगढ़ में घर पर जाकर पूजित अक्षत वितरण भी किये, तथा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आवाहन पर प्रतापगढ़ में बाबा आश्रम के निकट स्वच्छता अभियान में प्रतिभाग भी किये
साथ में प्रतापगढ़ मुख्यालय से होकर रामपुर , मुश्तरका भगवतगंज नहर के पानी और साफ सफाई और लोगों से समस्याओं के बारे में जानकारी लिए, साथ में जिले के सिंचाई विभाग के आला अधिकारी भी रहे मौजूद, साथ में जल शक्ति मंत्री सहरुआ ग्राम सभा में आयोजित विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम में भी सम्मिलित हुए l