Breaking News

Pratapgarh News : रानीगंज तहसील जूनियर बार के पूर्व अध्यक्ष स्वर्गीय राजदत्त मिश्र के यादगार में भव्य स्मृत द्वार का उद्घाटन

 

आशुतोष तिवारी । प्रतापगढ़ जनपद के रानीगंज तहसील क्षेत्र के जामताली पंडितान गांव निवासी वरिष्ठ अधिवक्ता जूनियर बार के पूर्व अध्यक्ष स्वर्गीय राजदत्त मिश्र के यादगार में भव्य स्मृत द्वार का रानीगंज विधायक धीरज ओझा के कर कमलों द्वारा उद्घाटन किया गया । इस दौरान विधायक धीरज ओझा ने कहा कि वरिष्ठ अधिवक्ता पूर्व अध्यक्ष स्वर्गीय राजदत्त मिश्र की कमी समाज को सदैव खलती रहेगी। हम सबको उनके बताए रास्ते पर चलने की जरूरत है। इस दौरान विधायक सहित सैकड़ों लोगों ने अश्रुपूरित नयनों से उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी । इस दौरान राजदत्त अमर रहे से जामताली क्षेत्र गूंज उठा।

Pratapgarh News

इस अवसर पर मुख्य अतिथि रानीगंज विधायक धीरज ओझा ने कहा कि ग्रामसभा जामताली को गोद लेने और आदर्श ग्राम सभा बनवाने का वादा किया।उन्होंने आगे कहा कि बसहा गांव में शीघ्र पानी की टंकी बनवाने, जामताली सुकलान में इंटरलॉकिंग सड़क बनवाने, कमलेश्वर नाथ धाम को पर्यटन स्थल बनवाने, हुलासी का पूरा गांव में सुलभ शौचालय बनवाने, बाजार से प्रशांत के घर तक इंटरलॉकिंग सड़क बनवाने, नजियापुर शिवसत में भव्य स्टेडियम बनवाने, रानीगंज रेलवे क्रॉसिंग पर ओवरब्रिज बनवाने, प्रतापगढ़ जेल रोड से जगनीपुर तक सड़क चौड़ीकरण कराने ,बीरापुर फतनपुर मार्ग को बनवाने, दिलीपपुर बाजार में थाना, और बीरापुर बाजार में पुलिस चौकी बनवाने का वादा किया। इस दौरान विधायक ने वादों की झड़ी लगा दी।

विधायक ने आगे कहा कि रानीगंज विधानसभा क्षेत्र के मतदाता मेरे भाग्य विधाता हैं। रानीगंज क्षेत्र में विकास का रथ सदैव चलता रहेगा।विधायक ने कोरोना महामारी में सभी से बचाव हेतु सोशल डिस्टेंस का पालन करने मास्क लगाने सैनिटाइजर व साबुन से बार-बार हाथ धुलने के साथ ही देश हित में सहयोग करने की अपील किया। इस अवसर पर प्रमुख रूप से पूर्व प्रमुख सुधाकर दत्त मिश्र, रामानंद ओझा, प्रेम दत्त मिश्र, कोमल दत्त मिश्र, निराला मिश्र ,शकल दत्त मिश्र ,श्रीप्रकाश मिश्र, धर्मेंद्र मिश्र, प्रेम जी मिस्र, शुभम दत्त ,प्रशांत श्रीवास्तव, नीरज ओझा ,देवेंद्र ओझा, अमर सिंह ,संजय सिंह, राकेश सिंह, सहित तमाम लोग मौजूद रहे ।

 

जनवाद टाइम्स

जनवाद टाइम्स – हिंदी का प्रमुख समाचार माध्यम, UP , बिहार और दिल्ली-एनसीआर की ताज़ा और निष्पक्ष खबरें। राजनीति, समाज, खेल और अर्थव्यवस्था पर गहन कवरेज

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स