Breaking News

Etawah News : इटावा पुलिस द्वारा पुलिस मुठभेड में अपहरण के मास्टरमाइंड सहित 06 अपहरणकर्ता गिरफ्तार

 

इटावा पुलिस द्वारा पुलिस मुठभेड में अपहरण के मास्टरमाइंड सहित 06 अपहरणकर्ता गिरफ्तार

रिषीपाल सिंह इटावा । वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा श्री आकाश तोमर के निर्देशन में जघन्य अपराध एवं अपराधियो के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक नगर एवं क्षेत्राधिकारी जसवन्तनगर के नेतृत्व में एसओजी इटावा व थाना जसवन्तनगर पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा पुलिस मुठभेड में अपहरण के मास्टरमाइंड सहित 06 अपहरणकर्ताओं को मात्र 48 घंटो में गिरफ्तार करते हुए अपहृत बच्चे को किया सकुशल बरामद ।

Etawah Police UP

दिनांक 27.06.2020 को वादी रामवीर सिंह (अपहृत का पिता) निवासी फुलरई थाना जसवंतनगर द्वारा अपने पुत्र हैप्पी उम्र करीब 06 वर्ष को कुछ अज्ञात लोगो द्वारा अपहरण कर ले जाने एवं फिरौती हेतु विभिन्न वीओआईपी नम्बर द्वारा 10 लाख रुपये की मांग करने के संबंध में थाना जसवंतनगर पर सूचना दी गयी थी ।

उक्त अपहरण की घटना को गंभीरता से लेते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा द्वारा अभियुक्तों की गिरफ्तारी एवं अपहर्त की सकुशल बरामदगी हेतु एसओजी इटावा व थाना जसवंतनगर से 02 टीमों का गठन किया गया , जिसमें दोनो टीमों द्वारा अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु लगातार कार्यवाही की जा रही थी । इसी क्रमं में दिनाकं 30.06.2020 की रात्रि को दोनो टीमों द्वारा कचौरा वाई-पास रोड पर संदिग्ध व्यक्ति /वाहन चेकिंग की जा रही थी तभी मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुयी कि मु0अ0स0 250/2020 से संबंधित अपहरणकर्ता स्विफ्ट डिजायर गाडी से फिरौती की रकम लेने के लिए चित्राहाट आगरा की ओर से आ रहे है, मुखबिर की सूचना के आधार पर पुलिस टीमों द्वारा लखेरा कुऑ तिराहे पर सघनता से चेकिंग करने लगी । कुछ देर बाद चित्राहाट आगरा की ओर से एक स्विफ्ट डिजायर गाडी आती हुयी दिखाई दी जिसे पुलिस टीम द्वारा टॉर्च की रोशनी दिखाकर रोकने का इशारा किया गया तो कार चालक द्वारा कार को तेजी से इटावा की ओर भगाने का प्रयास किया गया  । जिसका पुलिस टीम द्वारा पीछा किया तो गाडी जसोहन बगिया चौराहे पर बनी मजार में टकरा गयी तो अपहरणकर्ताओं द्वारा स्वयं को पुलिस से घिरा हुया देखकर पुलिस टीम पर जान से मारने की नीयत से अवैध असलाहों से फायर किया गया ,जिसमें पुलिस टीम द्वारा आत्मरक्षार्त जबाबी कार्यवाही एवं आवश्यक बल प्रयोग करते हुए 06 अभियुक्तों को गिरफ्तार करते हुए अपहर्त बालक को मात्र 48 घंटो में सकुशल बरामद किया गया ।

पुलिस टीम द्वारा बालक के अपहरण के संबंध में अपरहण की घटना के मास्टरमाइंड अभियुक्त ओसवाल से पूछताछ करने पर उसने बताया कि पैसे के लालच में मैने हैप्पी (अपहृत बालक) की अपहरण की योजना अपने साथियों के साथ बनायी थी जिसमें अभियुक्त द्वारा अपने भाई कल्याण व गांव के ही मोनू को 05 हजार रुपये देकर हैप्पी को बहला- फुसला कर नेशनल हाइवे-2 तक लाया गया जहॉ से मेंरे व मेरे अन्य साथियों द्वारा हैप्पी का अपहरण कर लिया गया था तथा हमारे द्वारा वीओआइपी कालिंग द्वारा हैप्पी के पिता रामवीर को धमकी देकर फिरौती हेतु 10 लाख रुपये की मांग की गयी थी ।

उक्त फिरौती हेतु अपहरण की घटना का 48 घंटे में सफल अनावरण करने वाली पुलिस टीम के उत्साहवर्धन हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा द्वारा 25 हजार रू0 के पुरस्कार से पुरस्कृत किया गया ।

गिरफ्तार अभियुक्त 

1. ओसवाल पुत्र कमलेश निवासी फुलरई थाना जसवन्तनगर इटावा ।
2. कल्याण पुत्र कमलेश निवासी फुलरई थाना जसवन्तनगर इटावा ।
3. मोनू उर्फ मनमोहन बघेल पुत्र स्व0 ब्रजेश निवासी फुलरई थाना जसवन्तनगर इटावा
4. रविन्द्र प्रताप सिहं तोमर पुत्र स्व0 ओमवीर सिंह निवासी धरेरा थाना एत्मादपुर जनपद आगरा ।
5. विष्णु प्रजापति पुत्र राधेश्याम निवासी पिपरीया थाना एत्मादपुर जनपद आगरा ।
6. जयकिशन उर्फ जैकी प्रजापति पुत्र सुनहरिलाला निवासी पिपरीया थाना एत्मादपुर जनपद आगरा ।

जनवाद टाइम्स

ब्रेकिंग न्यूज, राजनीति, खेल या व्यापार -उत्तर प्रदेश की ताजा खबरें, Agra News, Etawah News, Pratapgarh News, Meerut News, Ambedkernager News, Uttar Pradesh News, in Hindi Reports, Videos and Photos, Breaking News, Live Coverage of UP on Janvad Times.

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स
%d bloggers like this: