प्रतापगढ न्यूज : पत्नी के वियोग में युवक ने खाया जहर हुई मौत

रिपोर्ट गुलाब चंद गौतम प्रतापगढ
*थाना कंधई* शंकर लाल पत्नी के वियोग में दर-दर की ठोकरें खा रहा था शंकर लाल पत्नी भगाने वालों के खिलाफ कार्रवाई व न्याय की गुहार लगा रहा था युवक। एसपी दफ्तर का चक्कर लगा के थक चुका था शंकर लाल गौतम।
दुलापुर ग्राम सभा के प्रधानपति व साथी अमरजीत के खिलाफ पत्नी को बहला फुसलाकर भगाने का लगाया है आरोप।
पति पत्नी से 2017 में मनमुटाव व अनबन होने से पत्नी को भगा ले जाने का आरोप लगा रहा था पति । पति शंकर लाल गश खाकर लेट गया था जमीन पर , न्याय की आश में शासन प्रशासन से थक हार के खा लिया युवक ज़हर।ज़हर खाने से युवक की हो गई मौत ।
फेसबुक शोशल मीडिया पर युवक का हुआ है वीडियो वायरल। ज़हर खाने से पहले युवक का शोशल मीडिया पर हुआ था वीडियो वायरल ।शासन प्रशासन से नहीं मिल सका न्याय।लगा लिया मौत को गले। कन्हई थाना क्षेत्र के मोलानी गांव का है मामला ।