गुलाब चन्द्र गौतम प्रतापगढ़ : जिला अधिकारी महोदय प्रतापगढ़ के आदेश के अनुसार बाल विकास के द्वारा जारी तिथिवार रोस्टर के अनुसार आज से केंद्रों अथवा घर- घर जाकर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराते हुए बाल बिकास परियोजना अधिकारी

मांधाता श्रीमती माधुरी कुमारी की उपस्थिति में ग्रामप्रधान भदोही के द्वारा एवं ग्रामप्रधान धनीपुर के द्वारा गांव में जाकर लाभार्थियों एवं,अभिभावकों में पोशाहार वितरण शुरू किया गया।

इस मौके पर धनीपुर गांव के प्रधान पति सत्येंद्र सरोज ने मास्क भी बितरण किया गया ।सी डी पी ओ महोदया द्वारा लोगों को आरोग्य ऐप के बारे में भी जानकारी दी गयी। इस मौके पर क्षेत्रीय सुपरवाइजर आंगन बाड़ी कार्य कत्री एवं सहायिका तथा गांव के लाभार्थी रहे मौजूद ।