संवाददाता रवि राव : आज 14/04 /2020 को बढ़नी तिराहा प्रतापगढ़ में विश्व रत्न भीम राव अम्बेडकर जी के जन्मदिन पर उनके प्रतिमा पर सोशल डिस्टेंस बनाकर (लकडाउन का पालन करते हुए माल्यार्पण, रामहर्ष गौतम, एडवोकेट रवि राव, अमित गौतम, संतोष गौतम, विनोद गौतम ने किया l
और लोगों से अपील किया कि अपने अपने घरों मे बाबा साहब का जन्मदिन मनाये l

इस मौके पर रवि राव एडवोकेट ने लोगो को मिष्ठान और मोमबत्ती वितरण करके अपने अपने घरों मे रात 8:00 P.मे दिया और मोमबत्ती जलाने के लिए कहा, इस बार हम अम्बेडकर जयंती घर पर मनाया जायेगा l सब को कोरोना को हराने के लिए सोशल डिस्टेंस बनाकर, और लकडाउन का पालन करना होगा तभी कोरोना भागेगा l लोगों को लकडाउन और कोरोना के बारे मे जानकारी दिए l

आज पूरा देश इस वैश्विक महामारी कोरोना से जूझ रहा है।वहीं आज 14 अप्रैल को प्रतापगढ़ लीलापुर में बाबा साहब डॉ भीमराव आंबेडकर की जयंती पर गौतम बुद्ध पब्लिक स्कूल के प्रबंधक आलोक कुशवाहा जी प्रदेश अध्यक्ष अखिल भारतीय युवा कुशवाहा महासभा उत्तर प्रदेश ने शोशल डिस्टेंसिंग को ध्यान में रखते हुए कोरोना से डटकर सामना कर रहे है कर्मवीरों,अपनी जान की परवाह न करते हुए दूसरे की जान बचा रहे हैं तथा ऐसे कर्मवीरों के जज्बे और साहस को सलाम करते हुए लीलापुर चौकी इंचार्ज एवं समस्त पुलिस कर्मियों , स्वास्थ्य कर्मियों एवं सफाई कर्मियों का पुष्पवर्षा कर सम्मान किया एवं उनके सम्मान में नारे भी लागए।