Breaking Newsउतरप्रदेश

Pratapgarh News:  लखनऊ खंड शिक्षाक/स्नातक निर्वाचन २०२०तैयारियों के संबंध में उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने प्रभारी एवं सहायक प्रभारी अधिकारियों के साथ बैठक कर दिए आवश्यक निर्देश

 

संवाददाता गुलाब चंद्र गौतम
प्रतापगढ़ लखनऊ खंड शिक्षक/ स्नातक निर्वाचन क्षेत्र के अंतर्गत होने वाले निर्वाचन को सकुशल संपन्न कराने एवं तैयारियों के दृष्टिगत अपर जिला अधिकारी (उप जिला निर्वाचन अधिकारी) सत्रोहन वैश्य ने प्रभारी अधिकारीयो, सहायक प्रभारी अधिकारियों के साथ कैंप कार्यालय के सायं काल सभागार में बैठक की गयी उन्होंने संबंधित प्रभारी अधिकारी एवं सहायक प्रभारी अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि यह बहुत महत्वपूर्ण चुनाव है उन्होंने कहा कि जनपद में 19 केंद्र तथा 62 बूथ बनाए गये हैं। उन्होंने सभी बूथों एवं केंद्रों पर मूलभूत सुविधाओं को दुरुस्त करने के निर्देश दिए।और उन्होंने कहा कि यदि कोई शिकायत प्राप्त होती है तो उसको गंभीरतापूर्वक लेते हुए गुणवत्ता पूर्ण ढंग से निस्तारण कराना सुनिश्चित करें आचार संहिता का उल्लंघन किसी भी दशा में नहीं होना चाहिए।उन्होंने तत्काल कंट्रोल रूम की स्थापना करने के निर्देश दिए कंट्रोल रूम पर प्राप्त होने वाली शिकायतों सुझाव को पंजिका में दर्ज करने के निर्देश दिए उन्होंने एआरटीओ को मानक के अनुसार वाहन उपलब्ध कराने के निर्देश दिये। और उन्होंने समस्त उप जिला अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि मा0 प्रेक्षक, मतदेय स्थलों, राजनीतिक दलों की होने वाली जनसभाओ आदि की वीडियोग्राफी हेतु वीडियोग्राफर्स की व्यवस्था सुनिश्चित करेंगे तथा मतदान के दिन संवेदनशील पोलिंग स्टेशनों पर वेबकास्टिंग की व्यवस्था सुनिश्चित करायेंगे। और उन्होंने समस्त संबंधित को निर्देशित करते हुए कहा कि बैठक में जो निर्देश दिए गए हैं उन दायित्वों को भलीभांति कुशलतापूर्वक स्वतंत्र एवं निष्पक्ष रुप से समयातर्गत संपन्न कराने के प्रति उत्तरदाई होंगे यदि किसी कार्य के संपादन में कोई कठिनाई हो रही है तो उसे उप जिला निर्वाचन अधिकारी अथवा अधोहस्ताक्षरी के संज्ञान में लाकर उसका निराकरण कराते हुए लखनऊ खंड शिक्षक स्नातक द्विवार्षिक निर्वाचन 2020 को संपन्न कराएंगे एवं समस्त अधिकारी निर्वाचन समाप्ति के उपरांत निर्वाचन संबंधी समस्त अभिलेख को कार्यालय में संबंधित पटल सहायक को हस्तगत करना सुनिश्चित करेगे।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी अश्वनी कुमार पांडे, जिला विकास अधिकारी सुदामा प्रसाद, समस्त उप जिला अधिकारी,प्रभारी एवं सहायक प्रभारी अधिकारी,उपस्थित रहे।

जनवाद टाइम्स

जनवाद टाइम्स – हिंदी का प्रमुख समाचार माध्यम, UP , बिहार और दिल्ली-एनसीआर की ताज़ा और निष्पक्ष खबरें। राजनीति, समाज, खेल और अर्थव्यवस्था पर गहन कवरेज

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स