प्रतापगढ़ न्यूज : बाबा अवध नाथ धाम पर्वतपुर मान्धाता प्रतापगढ़ में प्रत्येक पुरुषोत्तम मास (मलमास )के महीने में अखंड संकीर्तन – हरे राम हरे कृष्ण हरे हरे हुआ शुरू

रिपोर्ट गुलाब चंद गौतम प्रतापगढ
मान्धाता पर्वतपुर में होता है।महीने भर लगातार 24 घंटे क्षेत्रवासियों के सहयोग द्वारा किया जाता है ।इस कार्यक्रम का शुभ आरंभ लगभग 50 वर्ष पहले ब्रह्मलीन संत श्री श्री 1008 राम रूप दास जी महाराज द्वारा प्रारंभ किया गया था।
वर्तमान समय में बाबा अवध नाथ धाम के महंत श्री श्री 1008 महंत मनमोहन दास जी महाराज के नेतृत्व में यह कार्यक्रम चल रहा हैं। पुराणों के अनुसार पुरुषोत्तम मास की स्थापना ब्रह्मा जी ने किया था… क्योंकि भक्त प्रहलाद के पिता हिरण्यकश्यप ने तापस्या करके वरदान मांगा था कि साल भर के 12 महीने में भी कोई ना उसे न मार सके। इसीलिए पुरुषोत्तम मास ,(अधिक मास) का निर्माण किया गया… और भगवान विष्णु ने नरसिंह का अवतार धारण करके (गोधूलि बेला) सूर्यास्त के समय में घर के मुख्य दरवाजे पर (डेहरी) पर उसका वध किया था।इस महीने में भजन कीर्तन जितना अधिक किया जाय उतना ही अच्छा। शिक्षक अखिलेश पांडेय बताते हैं कि क्षेत्र में पुरानी मान्यता है कि– भगवान श्रीराम वन जाते समय एक दिन यहां प्रवास किए थे…. इसलिए हम सभी क्षेत्रवासी मिलकर संपूर्ण करते हैं और अंत में महा भंडारे का भी आयोजन किया जाता है
अखंड संकीर्तन पूजन सत्र (उद्घाटन) में ग्राम प्रधान राजेंद्र प्रताप सिंह जी ,भैरव बक्स सिंह जी ,हरकेश सिंह जी ,शिव प्रताप सिंह जी, सूर्य बली मिश्रा, डॉ. नल नील पांडेय जी अधीक्षक CHC पर्वतपुर, डॉ.मान सिंह गहरवार भा. कि.संघ (काशी प्रांत) जिला प्रभारी प्रयागराज ,समर बहादुर पटेल जी ,डॉ भरत लाल गुप्ता जी, ओम प्रकाश पुस्पाकार, वंश बहादुर सिंह जी कमलेश कुमार सिंह जी रमाशंकर सिंह (कोटेदार), राजकुमार सिंह ललित कुमार मिश्रा जी ,शिवाकांत मिश्रा जी, ग्राम सभा बालापुर प्रधान प्रतिनिधि रिंकू मिश्रा जी , दयाराम निर्मल जी आदि मौजूद रहे l