Breaking Newsउतरप्रदेशप्रतापगढ़

प्रतापगढ़ न्यूज : तेज रफ्तार  पिकअप ने छ: लोगों को रौंदा एक की हालत नाज़ुक

रिपोर्ट आशुतोष तिवारी

जनपद प्रतापगढ़ के नगर कोतवाली अंतर्गत चिलबिला चौकी के समीप हादसा हुआ जिसमें करीब छ:लोग घायल हो गए बताया जा रहा है की स्कूटी सवार शिवम वर्मा (22) पुत्र कृष्ण मुरारी, दासीपूर की हालत नाजुक हैं।कविता वर्मा, (22) पुत्री हरिशंकर वर्मा ,साजिद (30)पुत्र मो•कयूम दासीपूर, सद्दाम (18)पुत्र मोहम्मद सगीर, चंदन पुत्र धर्मेंद्र पासवान, को तेज रफ्तार पिकअप ने बुरी तरह से रौंद दिया जो घायल हो गए।

बताया गया कि शिवम वर्मा अपनी चचेरी बहन को स्कूटी से चिलबिला बाजार लेकर आया हुआ था कि तभी तेज रफ्तार पिकअप ने बुरी तरह से रौंद दिया जिसमें शिवम की हालत नाजुक है घायलों को मेडिकल कॉलेज प्रतापगढ़ में भर्ती कराया गया है।

मौके पर सूचना पाकर पहुंचे चौकी इंचार्ज मय फोर्स घायल को भिजवाया जिला अस्पताल। वहीं पिकअप चालक का नाम आसिफ(34) पुत्र मोहम्मद खलील थाना पट्टी का रहने वाला बताया जा रहा है जिसको वहां मौजूद भीड़ ने जमकर मारा उसके बाद उसे पुलिस के हवाले कर दिया अभी पुलिस पूरी घटना की जांच कर रही है।Pratapgarh News: High speed pickup crushed six people, condition of one is critical

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स