आशुतोष तिवारी । बाबा बेलखरनाथ धाम क्षेत्र के डंड़वा महोखरी में दिल्ली से घर लौटे दिव्यांग युवक की अचानक मौत के बाद गांव में दहशत का माहौल है। शुक्रवार को गांव पहुंची स्वास्थ्य विभाग की टीम ने परिवार के सदस्यों और पड़ोस के संपर्क में आए 54 लोगों की सैंपल ली गयी ।

सीएचसी बाबा बेलखरनाथ धाम क्षेत्र के डंड़वा महोखरी निवासी 45 वर्षीय एक दिव्यांग युवक दिल्ली रहता था। 13 जून को वह ट्रेन से अपने घर आया था। रविवार रात अचानक उसकी मौत हो गई। सोमवार को प्रयागराज ले जाकर गंगा किनारे परिजनों ने शव का अंतिम संस्कार कर दिया। उसकी मौत की भले ही कोई वजह हो लेकिन गांव में कोरोना संदिग्ध मान लोग डरे हैं।

जिससे शुक्रवार को जिला अस्पताल से आए मुख्य नोडल अधिकारी डॉ. सुरेश सिंह , डॉक्टर बृजेश, प्रदीप ,शिवप्रसाद, नीरज पांडेय, तथा सीएचसी बेलखरनाथ के डॉ महेंद्र सिंह, अभिषेक, अखिलेश त्रिपाठी , सरोज, आशा नर्मदा डूबे की टीम ने मृतक के परिजनों सहित 54 लोगों की कोरोना की सैंपल लिया। और जिला अस्पताल से आए डॉ सुरेश सिंह नोडल अधिकारी ने बताया कि दिव्यांग युवक की अचानक मौत पर घर और ग्रामीणों की सैंपलिगं ली गई है। इसकी रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। तब तक लोगों को होम क्वारंटाइन रहने के लिए कहा गया ।