Breaking Newsउतरप्रदेशतीर ए नज़रप्रतापगढ़

Pratapgarh News : कोरोना पाजिटिव केस पाये जाने पर चार स्थलों को किया गया सील व मजिस्ट्रेटों को किया गया तैनात

 

गुलाब गौतम प्रतापगढ़ प्रतापगढ़ । जिलाधिकारी डा0 रूपेश कुमार ने अवगत कराया है कि नोवेल कोरोना वायरस (कोविड-19) की जांच में ग्राम रामपुर खागल पृथ्वीगंज, थाना पट्टी व ग्राम रेड़ीगारापुर थाना आसपुर देवसरा, ग्राम शकरदहा, सरैया थाना बाघराय तथा ग्राम बसहा, जामताली थाना रानीगंज में कोरोना पाजिटिव केस पाये जाने के दृष्टिगत इन क्षेत्रों में कोविड-19 के फैलाव को रोकने एवं बचाव व नियंत्रण हेतु इन स्थलों को अग्रिम आदेशों तक अस्थाई रूप से सील किये जाने एवं परिसर में प्रवेश व निकास एवं वाहनों के संचालन को (अपरिहार्य स्थिति को छोड़कर) प्रतिबन्धित किया जाता है तथा मजिस्ट्रेटों की तैनाती की जाती है।
जिलाधिकारी ने ग्राम रामपुर खागल पृथ्वीगंज हेतु मजिस्ट्रेट के रूप में प्रातः 6 बजे से सायं 6 बजे तक राजेश कुमार अवर अभियन्ता आरईडी तथा सायं 6 बजे से प्रातः 6 बजे तक अजय कुमार सिंह एडीओ (सह0) पट्टी 9415611194 को, ग्राम रेड़ीगारापुर हेतु सुधीर कुमार पटेल अवर अभियन्ता आरईडी 9911056448 व श्रीराम जी मिश्रा एडीओ(पं0) आसपुर देवसरा को, ग्राम शकरदहा, सरैया हेतु अनिल कुमार जेई यूपी सिडको व लक्ष्मणदास सरोज एडीओ (एसके) बिहार 9554249250 तथा ग्राम बसहा, जामताली हेतु अमरजीत कश्यप अवर अभियन्ता आरईडी 9838952409 व इन्द्र प्रताप सिंह एडीओ (पं0) शिवगढ़ 9450185690 को तैनात किया है।

जनवाद टाइम्स

जनवाद टाइम्स – हिंदी का प्रमुख समाचार माध्यम, UP , बिहार और दिल्ली-एनसीआर की ताज़ा और निष्पक्ष खबरें। राजनीति, समाज, खेल और अर्थव्यवस्था पर गहन कवरेज

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स